✒️ टिल्लू शर्मा का व्यंग….आइए हम बताते है आपको कम लागत पर अधिक लाभ कमाने का कार्य। आप निराश न हो कि आप शिक्षित नही हो या फिर कार्य करने के लिए रुपयों का अभाव है। आपमे बस कुछ कर गुजरने की ललक एवं कानूनी पचड़े में पड़ने की हिम्मत होनी चाहिए। आर टी आई लगाकर जानकारी मांगने के तरीके आने चाहिये। सुबह से उठकर सभी थानों,शासकीय कार्यालयों में धक्के खाना आना चाहिए। मोबाईल फोन से अच्छी क्वालिटी की फोटो खींचने वीडियो बनाने में पारंगत होना चाहिए। मोबाईल पर ही वॉइस टायपिंग करनी आनी चाहिए। दुसरो के समाचारों को कॉपी पेस्ट कर अपना बतलाने का पुरजोर प्रयास करना आना चाहिए। माईक आई डी के दम पर किसी भी स्थान पर पहुंचकर वर्जन लेना आना चाहिए भले ही समाचार प्रसारित न हो परन्तु हौशला बनाये रखना चाहिए। अगर यह सब गुण आपमे है तो फिर चिंता की कोई बात नही है। आप घर के सबसे निक्कमे सदस्य होने के बावजूद चिकना घड़ा बनकर सबसे कमाऊ एवं रसूखदार बन सकते है। टूटी कलम
आगे पढ़िए की आपको करना क्या होगा ?
कुछ दिन किसी की बेगारी कर उसके कार्यो को,बोलचाल को,कपड़े पहनने,जूते पहनने के ढंग को सीखना है।
तो आओ कुछ सीखें के बाद कुछ करें…..सबसे पहले आप साप्ताहिक,पाक्षिक,मासिक अखबार का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सलाह माने जिसके बाद जिले भर के अधिकारियों,विभागों के विज्ञापनों को लगाए फिर सलाहकार के सांथ वसूली के लिए घूमे। जिसमे आपको फायदा नही मिलने वाला,फायदा मिलेगा सलाहकार को क्यूंकि सलाहकार पुराना खिलाड़ी है। जिसके संवाददाता प्रत्येक ब्लाक में रहते है। जो वसूली की रकम सौप देते है और आप सुबह से निकले देर रात मुंह लटकाए घर वापस आ जाते है। जिसके बाद आप मे कुछ कर गुजरने की तमन्ना जाग उठती है आप जिले भर का विज्ञापन न लगाकर अपनी पहुंच तक सीमित कर लेवें। बाद में वेबसाइट बनवाकर पोर्टल के एडिटर बनकर इसे ही समाचारों को कॉपी पेस्ट कर पत्रकार कहला कर गुजारे लायक धन कमा सकते हो,प्रेस कांफ्रेंस में बिन बुलाए भी टपक सकते हो,अपना परिचय बढ़ा कर पुलिस की मुखबिरी कर व्यवसाय की आड़ में गांजा, शराब आदि का भी व्यवसाय कर सकते हो। टूटी कलम
आप सिगरेट,बीड़ी,पान,पाउच का सामने त्यागकर बाद में विस्की, बियर का भी सेवन करिए परन्तु सामने चरित्रवान बने रहिये। बाकी ज्ञान अगली पोस्ट में टूटी कलम