✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम…बरामकेला से लौटकर… आज बरमकेला थाने में खुशियों का माहौल रहा। ग्राम कटंगपाली के प्रेमी जोड़े ने अपने अभिभावकों,थाना प्रभारी ध्रुव कुमार मार्कण्डेय,थाना स्टाफ की मौजूदगी में एक दूसरे को माला पहनाकर एक साथ रहकर जीवन गुजारने की शपथ ली।जिसके बाद थाना प्रभारी ने नव दंपति के सर पर हांथ फेरकर सफल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया एवं मिठाइयां मंगवाकर वर-वधु एवं अभिभावकों के सांथ उपस्थित सभी लोगो का मुंह मीठा करवाया गया। जिसके बाद नव दम्पति नव जीवन की शुरुआत करने रवाना हो गये। टूटी कलम
मामला यह है कि ग्राम कटंग पाली के एक युवक एवं युवती अपने घरों से फरार हो गये थे। जिसकी प्राथमिकी बरमकेला थाने में दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद खोजबीन में जुटी बरमकेला पुलिस को उनके सराईपाली में होने की सूचना मिली। जिसपर थाना प्रभारी ध्रुव कुमार मार्कण्डेय ने सड़क मार्ग से थाना स्टाफ को सराईपाली भेजा। थाना स्टाफ द्वारा उनको लाया गया। पूछे जाने पर एक दूसरे से प्यार करना बतलाये एवं चूंकि लड़की बालिग है एवं उसने युवक के साथ रहकर जीवन गुजारने की बात कही तब नाराज दोनो पक्षो को रजामंदी के प्रयास थाना प्रभारी ने किये जो सफल रहे । जिसके बाद युवक युवती की औपचारिक शादी थाने में करा दी गई। टूटी कलम
बरमकेला थाना प्रभारी मार्कण्डेय की पहचान सोशल पुलिस वाले के रूप में की जाती है। वे समाजिक,धार्मिक कार्यों में भी दिलचस्पी रखते है। लाकडाउन के दौरान भूपदेवपुर थाने में पदस्थ मार्कण्डेय ने अपनी श्रीमती के संग क्षेत्र में मास्क वितरण किया,राशन वितरण किया,आर्थिक मदद की इसके अतिरिक्त बंदरो को चना,केला खिलाया गया। मार्कण्डेय समय समय पर लोगो की मदद कर समाजिक एवं धार्मिक बने रहते है। टूटी कलम