✒️ टिल्लू शर्मा रायगढ़…सरिया का आंखों देखा समाचार वहां से लौटने के पश्चात…तेजतर्रार उत्साह से लबरेज युवा थाना प्रभारी कलम पटेल के कमान संभालने के बाद पुलिसिया कसावट एवं आमजन के बीच पुलिस की छवि सुधारने के प्रयास किये जा रहे है ताकि लोग अपने आप को सुरक्षित समझे एवं बेख़ौफ रह सके। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी(एसडीओपी) प्रभात पटेल सरिया थाने के औचक निरीक्षण पर निकले जिनको कमल पटेल ने थाना स्टाफ समेत सरिया की चारो दिशाओ में की जा रहे फूट पेट्रोलिंग से अवगत करवाकर पैदल मार्च किया टूटी कलम
पुलिस की पैदल मार्च देखने वालों के मन मे सुरक्षा की भावना जागृत हुई तो असमाजिक तत्वों के हौसले पस्त होने की संभावनाएं बढ़ी है। टूटी कलम