✒️ टूटी कलम रायगढ़… जिले के सभी थाना क्षेत्रों में खरसिया थाना क्षेत्र चोरी करने हेतु चोरो के लिए स्वर्ग बना हुआ है। प्रत्येक सप्ताह एक मोटी चोरी को अंजाम देने की सफलता पर चोरो का संगठन गदगद जरूर होता होगा। जिले के कद्दावर मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की सिलसिलेवार हो रही चोरियों के कारण लोगो के मन मे असुरक्षा की भावना बैठ रही है। जिसपर मंत्री को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए सांथ ही पुलिस अधीक्षक को इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिये। वैसे भी पुलिस लाईन उर्दना में शायद 5,7 निरीक्षक आराम कर रहे है। खरसिया सरीखे नगर में किसी तेज तर्रार निरीक्षक की आवश्यकता है एवं गांवो के कोटवारों को भी मुस्तैद रहने के आदेश देकर जिस क्षेत्र में अपराध हो तो उस क्षेत्र के कोटवार,बीटगार्ड, थाना स्टाफ को कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए। टूटी कलम
टूटी कलम ने पहले ही लिख दिया था कि खरसिया पुलिस के ढुलमुल रवैये,पेट्रोलिंग न करने की वजह से जुआ,सट्टा, शराब,गांजे अन्य अनैतिक कार्यो को बल मिल रहा है।गली गली में सट्टा की भविष्य वाली सूची फैलाये लोग गणित में व्यस्त देखे जा सकते है । अपराध होने पर पुलिस 4,6 युवकों को थाने में बुलवाकर बयान आदि लेकर इतिश्री कर लिया जाता है। उक्त हो रही सिलसिलेवार चोरियों के कारण लैलूंगा में हुए दम्पति हत्याकांड की पुनरावृत्ति से इंकार नही किया जा सकता। पुलिस कहती है कि हो रही उक्त चोरियों में बाहरी गैंग का हाथ है तो प्रश्न यह उठता है कि पुलिस के इस अंदाजे पर कार्रवाई क्यों नही की जाती है। टूटी कलम
ग्राम केनाभाठा में हुई चोरी में तो चोरो ने कमाल कर दिया। बतलाया जा रहा है कि घर मे सदस्यों की मौजूदगी में चोरो ने आलमारी को उठाकर घर से 500 मीटर ले गए एवं आलमारी तोड़कर लगभग 5 लाख रुपये का माल मत्ता ले भागे चोरो में मकान मालिक पर रहम करते हुए कुछ नगदी एवं जेवरात छोड़ दिये या फिर हड़बड़ी में छूट गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्नैफर डॉग की मदद लेकर विवेचना की जा रही है परन्तु अंगुलियां पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही उठ रही है। टूटी कलम