✒️ टिल्लू शर्मा रायगढ़.. सारंगढ डेस्क नगर निकायों में नामांकन के बाद अब सभी दल व प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं के बीच चुनावी प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। इसी तारतम्य में सारंगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 में कांग्रेस पार्टी का वार्ड कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यालय का उद्घाटन जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष और वार्ड क्रमांक 2 के प्रभारी धन कुबेर शंकर अग्रवाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूरज तिवारी ,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री विकास शर्मा, महामंत्री गोल्डी नायक, रायगढ़ नगर निगम के एमआईसी सदस्य पार्षद संजय देवांगन, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता दीपक मंडल, पार्षद पद के प्रत्याशी कमला किशोर निराला, रायगढ़ के युवा नेता आकाश निगानिया, श्रीमती विलास सारथी जिला पंचायत सदस्य बरमकेला, गोपाल केड़िया, अशोक लेपटी, मनोज केशरवानी, सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और कांग्रेस के नेतागण मौजूद रहे। कार्यक्रम में वार्ड प्रभारी एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के कोषाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए चुनाव में कांग्रेसी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जोरदार हुंकार भरी है। कार्यक्रम में उपस्थित मतदाता और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए शंकर अग्रवाल ने कहा कि सारंगढ़ वासियों की पिछले 15 वर्षों की लंबित मांग को आदरणीय भूपेश बघेल जी की सरकार ने सरकार बनते ही पूरा कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और कांग्रेस की सरकार ने सारंगढ़ के विकास के लिए सारंगढ़ वासियों को जो सौगात जिला निर्माण के रूप में दिया है उसका धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए सारंगढ़ वासियों के पास यही सही मौका है। इस मौके पर सारंगढ़ की जनता कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को अपना वोट देकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के प्रति और कांग्रेस सरकार के प्रति अपना धन्यवाद आभार ज्ञापित करे। प्रभारी शंकर अग्रवाल ने अपने उत्बोधन में कहा कि किसी भी चुनाव में एक वोट का महत्व होता है जनता अपना वोट देकर क्षेत्र के विकास के लिए अपना प्रतिनिधि चुनती है और सारंगढ़ के विकास के लिए कांग्रेसी हमेशा ही अग्रणी रहा है। क्षेत्रीय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी के नेतृत्व में लगातार सारंगढ़ में विकास कार्य हो रहे हैं जिला निर्माण के बाद इस विकास कार्य को बृहद स्तर पर गति प्राप्त होगा। सारंगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र को पूर्ण रूप से विकास से जोड़ने के लिए सारंगढ़ में नगर में भी कांग्रेस की सरकार लाना जरूरी है इसीलिए सारंगढ़ की जनता से अपील है कि वह अपना एक-एक वोट कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में देकर नगर पंचायत सारंगढ़ में भी कांग्रेस की सरकार बनाएं। प्रभारी शंकर लाल अग्रवाल ने बताया कि सारंगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में माहौल कांग्रेस के पक्ष में है और इस बार पूर्ण बहुमत के साथ नगर पंचायत सारंगढ़ में कांग्रेस की सरकार होगी। टूटी कलम
*वार्ड क्रमांक 9 में भी किया जनसंपर्क*
पार्टी आलाकमान ने कोषाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल को वार्ड क्रमांक 2 और 9 का प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारी सौंपा है अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए प्रभारी ने दल बल के साथ सारंगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 की प्रत्याशी श्रीमती प्रभा सूरज तिवारी के पक्ष में डोर टू डोर पदयात्रा कर जनसंपर्क किया है शंकर अग्रवाल ने अपनी जनसंपर्क के दौरान आम जनता और अग्रवाल समाज से अनुरोध किया है कि वार्ड क्रमांक 9 से प्रभा सूरज तिवारी को अपना वोट स्वरूप आशीर्वाद देकर जनता का सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करें। टूटी कलम