✒️ टूटी कलम रायगढ़… सन 2015 में बरमकेला तहसील कार्यालय से राजस्व निरीक्षक को अन्यंत्र हटाने की मांग उठी थी। जिस पर अब जाकर महानदी भवन रायपुर से आदेश जारी हुए है। जिस अनुसार बरमकेला तहसील के सरिया के माधुरी राठौर को सरिया से हटाकर छिंद ग्राम पंचायत मे पदस्थ करने के आदेश कलेक्टर कार्यालय रायगढ़ से अनुमोदित कर तत्काल प्रभाव से लागू कर सम्बंधित विभागों एवं रायपुर कॉपी भेज दी गई है। राजस्व निरीक्षक को कार्य सुचारू रूप से करने के लिए छिंद भेजा जा रहा है। टूटी कलम

अवैध उगाही के लगे लिखित आरोप…इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरिया क्षेत्र के सभी सरपंचो ने जनपद पंचायत अध्यक्ष के लेटरपैड पर सील मुहर,हस्ताक्षरयुक्त लिखित शिकायत कलेक्टर रायगढ़ से कर सरिया मे पदस्थ माधुरी राठौर राजस्व निरीक्षक पर अवैध एवं जबरिया उगाही के आरोप लगाए थे। जिस पर विचार करते हुए सम्भवतः शिकायत सही पाये जाने पर स्थानान्तरण किया गया। जो तत्काल से प्रभावशील हो गया। टूटी कलम

तहसीलदार पर लगाये बेड टच के आरोप…अपने खिलाफ लगे गंभीर आरोपो से बौखलाई राजस्व निरीक्षक माधुरी राठौर ने अपने बचाव के लिए तहसीलदार बरमकेला पर शारीरिक स्पर्श (बेड टच) के आरोप लगाकर कई संगठनों का सहारा लिया गया परन्तु झूठ के हांथ पांव नही होते और सच छिप नही सकता। सरपंचो के द्वारा की गई शिकायत को सही माना जाकर राजस्व निरीक्षक का तबादला कर दिया गया। टूटी कलम