✒️ टूटी कलम रायगढ़ फ्लाई ऐश की अवैध डंपिंग को लेकर विधायक प्रकाश नायक ने उठाया सवाल ….रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन रायगढ़ जिले में उद्योगों द्वारा फ्लाई एस के अवैध डंपिंग का मामला उठाया । जिले के कई औद्योगिक संस्थानों द्वारा प्रतिदिन निकलने वाले फ्लाई ऐश की अवैध डंपिंग जिले के लिए एक गंभीर समस्या बनती जा रही है, रायगढ़ जिला देश में सबसे प्रदूषित जिलों में से एक है ऐसे में उद्योगों से निकलने वाले धुएं और फ्लाई ऐस से लोगों का जीना दूभर हो रहा है और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर बीमारी हो रही है, वायु प्रदूषण का स्तर भी लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में उद्योगों द्वारा फ्लाई ऐश की अवैध डंपिंग से यह समस्या और भी गंभीर होती जा रही है, दूसरे जिलों में स्थित उद्योगों द्वारा भी रायगढ़ जिले में फ्लाई ऐश की अवैध डंपिंग कराई जा रही है चांपा जांजगीर जिले में स्थित आरकेएम प्लांट और डीपी प्लांट से निकलने वाली फ्लाई ऐश की अवैध डंपिंग रायगढ़ जिले में की जा रही है। ज्ञातव्य हो कि पर्यावरण विभाग द्वारा मृत खदानों को पाटने के लिए उद्योगों को फ्लाई एस डंपिंग की अनुमति दी जाती है परंतु ट्रांसपोर्टरों और उद्योगों द्वारा निर्धारित स्थान में डंपिंग न कर फ्लाई एस की लगातार अवैध स्थानों में डंपिंग की जा रही है जिससे प्रदूषण की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ रही है जिले के संवेदनशील विधायक प्रकाश नायक ने आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस मामले को जोरदार तरीके से उठाया है,रायगढ़ जिले के सारंगढ़ के गुडेली क्षेत्र में ट्रांसपोर्टरों द्वारा लगातार फ्लाई ऐश की अवैध डंपिंग की जा रही है इसके साथ ही साथ महानदी के किनारे और नेशनल हाईवे के किनारे भी फ्लाई ऐश को फेंका जा रहा है जो आने वाले समय में विकराल समस्या को उत्पन्न कर सकती हैं।विधायक प्रकाश नायक ने विभागीय मंत्री से पूछा कि वर्ष 2021 तक कितने उद्योगों को किस किस स्थान पर फ्लाई ऐस डंपिंग के लिए अनापत्ति दी गई है तथा रायगढ़ जिले में किन-किन स्थानों पर फ्लाई एस के अवैध डंपिंग की जा रही है फ्लाई ऐश की अवैध डंपिंग करने वाले उद्योगों पर क्या कार्रवाई हुई? विधायक प्रकाश नायक जिले में बढ़ती प्रदूषण समस्या को लेकर बहुत चिंतित और गंभीर नजर आ रहे हैं। टूटी कलम
टूटी कलम ने खरसिया विधानसभा क्षेत्र में NH 49 के किनारे की जा रहे फ्लाईएश डंपिंग पर समय समय पर फोटो,वीडियो नाम सहित ध्यानाकर्षण करवाता जा रहा है परंतु ट्रांसपोर्टर के हौसले इतने बुलंद हो गए कि वह अब रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में फ्लाईऐश डंप कर अमन चैन को चुनौती दे रहा है। मंत्री के नाम पर ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को डरा धमकाकर दीपक की लौ जलाये रखना चाह रहा है। जिस वजह से काबिल अधिकारी भी आंखे बंद कर NH 49 से गुजर जाते है और मामला खरसिया-रायगढ़ की सीमा क्षेत्र में उलझा देते है।भूपेश बघेल की मंशा खेती का रकबा बढ़ाने पर चहेते ठेकेदार पानी फेर दे रहे है मामा-भांजा की जुगल जोड़ी कांग्रेसी मतदाताओ पर सेंध मारकर अपनी जेबें गर्म करने में लगे हुए है। टूटी कलम







