रायगढ़ —–अपनी सामाजिक कार्य शैली को लेकर इन दिनों चक्रधर नगर थाना के प्रभारी विवेक पाटले काफी सुर्खियां बटोर रहे है । जिसका कारण यह है कि विवेक पाटले बहुत ही संवेदनशील कर्तव्यनिष्ठ, कड़े मगर नरम दिल के शख्सियत है। अपने थाना क्षेत्र में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए ये अपना कड़ा रुख अख्तियार कर बेवजह घूमने वालों को डंडे की भाषा समझाने के अतिरिक्त गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के काम आ रहे हैं । कहीं भूखे गरीबों को भोजन करवाना तो, कहीं भूखे बेटे की मां को दुग्ध उपलब्ध करवाना, तो कहीं पढ़ाई करने वाले छात्रों को दो ₹2000 देकर आर्थिक सहायता प्रदान करना। इनकी मानवता की मिसाल है ।आज एक गरीब मजदूर महिला को प्रेग्नेंट हालत में देखकर इनका दिल पसीज उठा इन्होंने तत्काल अपने पर्स से रुपए निकालकर अपने स्टाफ को देकर अपने वाहन से मजदूर महिला को सोनोग्राफी कराने हेतु सोनोग्राफी सेंटर रवाना किया । वह महिला तहे दिल से थानेदार विवेक पाटले को आशीर्वाद देखकर सोनोग्राफी सेंटर चली गई । उस महिला के परिजन थानेदार विवेक पाटले को साधुवाद दे रहे हैं । विवेक पाटले के इस कार्य की शहर में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है
