अपने ऊपर लग रहे छेड़छाड़ के आरोपो से हताश होकर अलग-थलग हो चुके उमेश में उस उक्त उत्साह का संचार हो गया जब भाजपा के जिला पदाधिकारी,महिला मोर्चा, भाजयुमो ने उनके पक्ष में मोर्चा खोलते हुए सैकडों की संख्या में कोतवाली थाना जा पहुंचे एवँ उन्होंने थानेदार “मनीषचन्द्र नागर” को कथित आवेदिका के आवेदन पर जांच करने का लिखित आवेदन सौपा। मनीष नागर ने जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद उमेश अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ओपन मंच से सिंह गर्जना कर कहा कि यदि उनके चरित्र पर लगा एक भी दाग प्रमाणित हो जायेगा तो वे आजीवन राजनीति से संन्यास लेकर अपना लंबे चौड़े फैले व्यवसाय पर ध्यान देंगे,
टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़