✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़….. सबसे ज्यादा मामले कोतवाली थाना क्षेत्र में बनाये एवँ नगदी माल मत्ता जप्त किये गये.
●एसपी अभिषेक मीणा के निर्देशन आईपीएल क्रिकेट सट्टा और जुआ रेड की कार्रवाई…..कोतवाली थाना क्षेत्र में पंजाब-चेन्नई मैच में ऑनलाइन सट्टा ले रहे आरोपी धराये…. आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सटोरिये ऑनलाइन मैच पर सट्टा लिखने की सूचनाओं पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक
मीणा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं
इसी क्रम में आज दिनांक 03.04.2022 को जिले के कई थानाक्षेत्र में जुआ-सट्टा पर कार्रवाई की गई है । एसपी श्री मीना के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी लखन पटेल के मार्गदर्शन पर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में आईपीएल सीजन- 15 में आज 6 बड़ी कार्यवाही किया गया है – (1) गंगाराम तालाब के पास पतरापाली रायगढ़ में रहने वाले पुरुषोत्तम यादव पिता राकेश यादव उम्र 19 वर्ष से ₹5000 नगद के साथ ₹3,56,000 का सट्टा पट्टी एक टीवी, इंटेक्स मोबाइल, एक रिकॉर्डर, एक नोकिया मोबाइल, की जब्ती की गई है । (2) ढिमरापुर के पास किया गया जिसमें राजेंद्र साहू पिता मालिक राम साहू उम्र 23 वर्ष को पंजाब चेन्नई मैच के दौरान मोबाइल पर सट्टा लेते पकड़ा गया । आरोपी से नगदी ₹7000 के साथ दो नग मोबाइल एवं ₹70000 सट्टा पट्टी का हिसाब जप्त किया गया है । आरोपी से पूछताछ में जानकारी मिली कि दिल्ली मुंबई में सट्टे के कारोबार से जुड़े व्यक्तियों से आईडी लेकर उस आईडी के जरिए स्थानीय लोगों से सट्टा पट्टी लेता था । (3) इंदिरा नगर में गौरव यादव पिता पप्पू यादव उम्र 22 वर्ष निवासी इंदिरा नगर से ₹4000 एक टीवी दो मोबाइल । (4) चांदमारी पर श्रेष्ठ दास पिता राजू दास उम्र 22 वर्ष पिता चांदमारी से अट्ठारह सौ रुपए नगद एक इंटेक्स मोबाइल तथा ₹30000 का सट्टा पट्टी जब्त किया गया है आरोपी अपने आईडी से सट्टा खिला रहा था । (5) इंदिरा नगर के पास दिलीप चौहान पिता स्वर्गीय केदारनाथ चौहान उम्र 36 वर्ष निवासी कयाघाट को 4500 रुपए एक मोबाइल के साथ पकड़ा गया है । आरोपी से ₹28000 का सट्टा पट्टी की जब्ती की गई है आरोपी अपनी आईडी से सट्टा खिला रहा था । (6) केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास पप्पू चौहान पिता दाताराम चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी ढिमरापुर से ₹4000 नगद, एक मोबाइल तथा ₹350000 के सट्टा पट्टी जप्त किया गया है । अन्य क्षेत्रों में भी जुआ-सट्टा की कार्रवाई जारी
है। टूटी कलम