✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ ….. राम नवमी के अवसर पर रायगढ़ नगर स्थित नटवर स्कूल के मैदान से एक भव्य विशाल बाइक रैली निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस नटवर स्कूल पहुंची ।इस रैली की विशेषता यह रही की इसमें युवतियों एवं महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं पूरे नगर का भ्रमण किया। हजारों लोगों ने बाइक के माध्यम से कल श्री राम जन्म उत्सव पर निकाली जाने वाली श्री राम प्रभु की शोभायात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया की लोग शहर के प्रत्येक कोने से संध्या 4:00 बजे नटवर हाई स्कूल पहुंचे जहां से श्री राम प्रभु की शोभा यात्रा प्रारंभ की जाएगी एवं नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी शोभायात्रा के समापन के पश्चात रामलीला मैदान में महा भंडारे का आयोजन किया गया है यह बताया जा रहा है कि इस भंडारे में जगन्नाथ पुरी से महाप्रसाद की तरह स्वादिष्ट प्रसाद लोगों को दिया जाएगा एवं रात में रमिला मैदान के अंदर आर्केस्ट्रा का भी कार्यक्रम रखा गया है जिसका लुप्त नगर एवं आसपास से आए हुए लोग आनंद ले सकेंगे.