✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ बहुप्रतीक्षित राम शोभायात्रा आज रामनवमी के अवसर पर निकाली गई। भीषण गर्मी होने के बावजूद लोगो मे अपार उत्साह देखने को मिला। शोभायात्रा के दौरान रामभक्तों का जगह जगह स्वागत किया गया एवँ तरह तरह से शर्बत,ठंडा पानी,आइसक्रीम,फल आदि बांटे गए एवँ पुष्प वर्षा की गई।
शोभायात्रा के दौरान हथियारों का जमकर खुलेआम प्रदर्शन किया गया। युवाओं ने लाठी चालन के करतब दिखाये। महिलाओं ने भी तलवारे नचाकर महिला शक्ति का प्रदर्शन किया गया। तलवारे,फरसे,कटार, भाले,त्रिशूल आदि बहुतायत देखने को मिले.
शोभायात्रा में महाकाल ,शिव की झांकी,भूत प्रेतों के संग,रामदरबार की झांकी,पूरी के जगन्नाथ महाप्रभु की झांकी,तोप के रूप में लोगो पर रंग बिरंगे,चमकीले कागज उड़ाए गए। बाहर से आई महिला कर्मा पार्टी अपने परम्परागत रूप में थिरकते चल रही थी शोभायात्रा में शामिल दर्जनों डी जे की धुन पे रंग बिरंगी आकर्षक लाईट में युवक युवतियां पसीने से लथपथ होकर भी थिरकते चल रहे थे एवँ जय श्रीराम का जयकारा लगा रहे थे.
शोभायात्रा के कारण शहर की ट्रेफिक व्यवस्था लगभग 3 घँटे बाधित रही। मार्ग डायवर्ट के कारण उतनी ज्यादा तकलीफे उठानी नही पड़ी. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी रही.जिस वजह से किसी गंभीर वारदात होने के समाचार नही मिले है
कोविड़ के कारण पिछले 02 वर्षों से शोभायात्रा का कार्यक्रम नही हो पाने की वजह से लोगो मे इस बार जबरदस्त उत्साह देखने को मिला एवँ महंगाई की मार का असर देखने को नही मिला एवं महिलाओं की उपस्थिति उत्साहजनक रही। टूटी कलम