छत्तीसगढ़ प्रदेश में नंबर वन की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है टूटी कलम वेब पोर्टल न्यूज़, जिसमें आप लोगों की सहभागिता है, टूटी कलम आप लोगों के सहयोग से विश्वसनीय, निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हमारे समाचार चाटुकारिता,चापलूसी, कॉपी पेस्ट से काफी दूर होते है क्योंकि हम पेट भरने, उगाही करने, वसूली करने, धमकी चमकी देने, ब्लैकमेलिंग करने के लिए,पत्रकारिता नहीं करते हैं. हमारा मकसद सच्चाई को उजागर करना, जनहित में समाचार प्रसारित करना, समस्याओं की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाना है.”परशुराम वंशज, रावण भक्त, चाणक्य से प्रेरित, माता सरस्वती का उपासक,कलम का मास्टरमाइंड “टिल्लू शर्मा “किसी के परिचय का मोहताज नहीं है
🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹.. होटल अंतरिक्ष में एक तत्काल मीटिंग बुलाई गई. जिसमें भगवान इंद्र, मुख्यमंत्री, वित्त, मंत्री निगम आयुक्त, और मैं उपस्थित रहे. रायगढ़ में हो रही लगातार बारिश और जल भराव पर विचार विमर्श और चर्चा की गई. मैंने बताया कि शहर के दुकानदारों,मकान मालिकों, कॉलोनाइजरों के द्वारा नाली एवं नालों पर अवैध कब्जे कर फर्श बना दिया गया है और गलियां निकाल दी गई है. जिस वजह से शहर के लगभग सभी मार्गों में बरसात का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहता है जिस वजह से राहगीरों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. तब वित्त मंत्री ने निगम कमिश्नर को अवैध फर्श तोड़ने एवं नाली नालों को खोलने के लिए आदेश दिए गए. जिस पर अमल करते हुए निगम कमिश्नर बारिश में छाता लेकर पूरे शहर में भ्रमण कर जल भराव की स्थिति का जायजा ले रहे हैं और जगह-जगह जेसीबी,रापा,कुदाली,बांस,मानव बल के द्वारा खुदाई कर स्थिति को सामान्य बनाए जा रहा है. कमिश्नर के कार्य से खुश होकर मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मान एवं प्रमाण पत्र देने की घोषणा की है.
निगम कमिश्नर ने हमें बताया कि जब वे शहर से जल भराव की समस्या दूर करने के लिए कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड पहुंचते हैं तो पार्षदों के द्वारा कार्य करने से रोका जाता है दादागिरी की जाती है और कर्मचारियों से गाली गलौज की जाती है. इसके बावजूद भी वे अपने कार्य को करवा कर ही रहते हैं. कमिश्नर ने बताया कि नाली का सेफ्टीटैंक तुड़वाया जा रहा था जिसकी वजह से पानी जाम हो रहा था. तब कांग्रेसी पार्षद लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गया था. मगर कमिश्नर ने अपने कार्य को प्राथमिकता देते हुए पार्षद के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई. शहर के सभी वार्डों में निगम के कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं और बारिश की चिंता ना करते हुए लोगों की सुविधाओं का ख्याल रख रहे हैं.
रामनिवास टॉकीज चौक के पास का नल खोला गया।…. निगम कमिश्नर के आदेश के बाद होटल राजमहल से लगकर अंडरग्राउंड नाला सुदामा इलेक्ट्रिक के बगल से मिला हुआ था. जो सड़क बनाते समय टूट गया था. जिस वजह से पानी की निकासी तेजी से नहीं हो पा रही थी. उक्त मार्ग की पूरी सड़क तोड़कर अंडरग्राउंड सीमेंट के पाइप डाले गए हैं. अब कितनी भी बारिश हो जाए मगर यह नाला ओवरफ्लो नहीं हो पाएगा. कार्य के दौरान निगम कमिश्नर,इंजीनियर, सफाई दरोगा सफाई कर्मी जेसीबी सहित उपस्थित रहे.
भगवान इंद्र ने कहा कि जब तक शहर की सभी नाली नाले खुल नहीं जाते, तब तक उनके द्वारा बारिश पर लगाम लगाई जाएगी. लेकिन पूरी तरह से बारिश नहीं रुक पाएगी.