✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम बिलासपुर….. इंसान यदि अपराधियो से 2-2 हांथ करने पर उतारू हो जाये अपराधियो को जान बचाकर भागना पड़ सकता है। जिसका साक्षात प्रमाण बिलासपुर में देखने को मिला। आज दोपहर तेज गर्मी,धूप के कारण से बिलासपुर के गोल बाजार में चहल पहल नही के बराबर होने का फायदा उठाते हुए।03 हथियारबंद डकैत एक ज्वेलर्स दुकान में घुस गए और कट्टे, चाकू के दम पर दुकानदार को कवर करते हुए डकैतों ने अपने साथ लाये थैले में सवर्ण आभूषण सकेलने शुरू कर दिये थे। 02 डकैत काउंटर के भीतर खडे होकर अपने 01 साथी को आभूषणों के डब्बे देते जा रहे थे एवँ दुकानदार को हथियार के दम पर कवर भी करके मार देने के लिए धमका चमका भी रहे थे। टूटी कलम

अपनी मेहनत की कमाई को लूटते देखकर दुकानदार से रहा नही गया। जिसके बाद वह डकैतों पर पिल पड़ा। बदहवास हुए डकैतों ने दुकानदार पर कट्टे से फायर कर दिया। इसके बावजूद व्यवसाई ने दुकान में रखी स्टील चेयर फेंक फेंक कर प्रहार करना शुरू कर दिया। तभी हो हल्ला सुनकर व्यवसाई के माता-पिता भी दुकान के पीछे बने घर से बाहर निकलकर आये और उन्होंने मोटरसाइकिल से भाग रहे डकैतों को मोटरसाइकिल से गिरा दिया जिसके उपरांत दोनों डकैत मोटरसाइकिल छोड़कर शनिचरी बाजार की ओर भाग खड़े हुए एक डकैत जिसको की युवा व्यवसाई ने कुर्सी से मार मार कर अधमरा कर दिया था जिसकी खैर खबर इकट्ठी हुई। आम जनता ने अच्छे से ली गोली लगने से घायल युवा व्यवसाई को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है एवं पुलिस के आला अधिकारी आईजी बिलासपुर रेंज रतन लाल डांगी एवं बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल जाकर युवा व्यवसाई का कुशल क्षेम जाना एवं घटना से संबंधित जानकारी ली। बतलाया जा रहा है कि दोनों डकैतों की पहचान कर ली गई है जो शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।बिलासपुर से बाहर जाने वाले मार्गों पर नाकेबंदी लगा दी गई है। जिससे गोली कांड कर भागे डकैतों को गिरफ्तार किया जा सके। गोलीकांड में घायल हुए युवा व्यवसाई का नाम दीपक सोनी बतलाया जा रहा है. टूटी कलम

एक रायगढ़ के दीपक डोरा है जिनकी वजह से कई वर्षों पहले ब्रजराजनगर के पास हथियार बंद रेल डकैतो के द्वारा डकैती के अंजाम को विफल किया था। जिसमें दीपक डोरा को भी गोली लगी थी आज बिलासपुर में जो घटना हुई है उसमें भी घायल व्यवसाई का नाम दीपक सोनी बतलाया जा रहा है जो डकैतों की गोली का शिकार इसलिए हुआ कि उसने भी डकैतों से दो दो हाथ करना मंजूर किया था। टूटी कलम








