
✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम ………….खैरागढ़ निवासी सुभाष कोचर पिता स्व0 कंवर लाल कोचर उम्र 62 वर्ष साकिन ग्राम महावीर स्वामी वार्ड दिगम्बर जैन के मंदिर के सामने खैरागढ़ अपनी पत्नि कांति कोचर उम्र 59 वर्ष, पुत्री भावना कोचर उम्र 32 वर्ष, वृद्धि कोचर उम्र 26 वर्ष एवं पुजा कोचर उम्र 24 वर्ष के साथ बालोद में अपने साले सुभाष बाफना के घर शादी समारोह में शामिल होने दिनांक 20/04/2022 को अपनी कार मारूती अल्ट्रो कार से गये थे जो विवाह समारोह सम्पन्न होने के बाद दिनांक 22/04/2022 की रात्रि लगभग 12/15 बजे अपने परिवार के साथ बालोद से खैरागढ़ वापस आने हेतू अपनी कार से निकले थे जो रात लगभग 01/30 बजे ग्राम गोपालपुर खुर्द थाना ठेलकाडीह के पास वाहन चला रहे सुभाष कोचर को सम्भवतः झपकी आने से उनकी कार पुलिया से टकराकर पलट गयी जिससे कार में आग लग गई, कार में सवार लोग बाहर नही निकल पाये कार में ही आग से जलने से उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा मौके पर पहूंचकर फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का मुआयना किया गया है। मृतक के भतीजे पूनम कोचर पिता स्व0 शांति लाल उम्र 40 साल निवासी कामठी लाईन राजनांदगांव द्वारा मौके पर पहूंच कर शव की पहचान कि गई तथा मर्ग इंटीमेशन किया गया । पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जाॅच की जा रही है टूटी कलम

हंसता, मुस्कुराता,बातें करते जा रहा पूरा परिवार कुछ क्षणों में ही जलकर भस्म हो गया. हम लोग भी भावना की शादी ऐसे करेंगे,वैसे करेंगे बात करते परिवार का इंतजार मौत कर रही थी। जिस वजह से इंसानों के साथ सपने भी जलकर खाक हो गए कई लोगो ने रात में न जाने की सलाह भी दी होगी रोका टोकी भी की होगी परन्तु मौत खींचकर ले गई.








