रायगढ़—– शहर के अंदर मात्र 2 घँटे सुबह 7 से 9 बजे तक पुलिस सत्तीगूड़ी चौक के स्थायी रंगमंच पर छुट्टे सांड की तरह से घूम रहे घुमंन्तुओ को उठक बैठक करवाकर मनोरंजन चाहे जितना कर ले परन्तु इस बात से पुलिस के आलाधिकारी अंजान है कि इस मनोरंजन की घड़ी में 2 थानाक्षेत्रों की नगर प्रवेश की सीमाओं पर से थानेदारों की तरफ से प्रवेशियो को खुली छूट प्राप्त होती है अन्यथा कोतरारोड से सत्तीगूड़ी चौक की तरफ आने वाले घुमक्कडों की संख्या अधिक क्यो होती है ?
पहला मामला रायगढ़ से डभरा➡️ ———–––आंखों देखी है कि रायगढ़ से बाहर जाने आने वाले लोग बगैर किसी रोकटोक, पूछताछ के आसानी से डभरा से आना जाना कर रहे है जो कि कोतरारोड थाने के सामने रेल्वे क्रासिंग,अमलीभौना चौक से होकर निश्चचिन्त हो कर एक जिले से दूसरे जिले में घूमफिर ले रहे है।सुबह निकलकर शाम रात तक वापस आने- जाने वालों से मार्ग में कहीं भी पुलिस द्वारा किसी भी तरह से पूछताछ नही किया जाना शहर में कोरोना के वायरस आने का मार्ग न बन जाये कहीं ?
दूसरा मामला है➡️——— ओड़िसा से आना फिर वापस चले जाना। कच्ची शराब,गांजा,मनचाहे सामान का लगातार सोहेला, बरमकेला,सरिया,पुसौर,गडुमरिया मार्ग से आवक-जावक बड़ी बेफिक्री रूप से हो रहा है। रायगढ़ शहर से प्रवेश-निकास के लिये जूटमिल थाना क्षेत्र की सीमाओं पर कदम रखे बगैर बाहर निकलना अंदर आना नामुमकिन है। कमाल की बात तो कब है कि लाकडाउन होने के बावजूद जूटमिल पुलिस थाने में एक भी मामला ऐसा नही बना की जिससे कार्य को अंजाम देने वालो के हौसले पस्त हो सके।
मंथन कर निष्कर्ष निकालने पर यही परिणाम निकला कि रायगढ़ के कोतरारोड, जूटमिल थानों को न लाकडाउन से सरोकार न,कोरोना के प्रति चिंता है। बस लक्ष्मी बरसती रहे फिर आप Reserve7,गांजा,शराब,का धंधा चमका लो क्या मजाल की आप पर प्रकरण बन सके। उसरौठ,तारापुर की नदी से रेत निकालते रहो, कृष्णापुर, खैरपुर,भगवानपुर,गोरखा, किरोड़ीमलनगर,धनागर, जोरापाली,आदि में कच्ची शराब खपाते रहो किसी मे साहस नही जो आपको रोक सके।गुडगहन,दर्रामुड़ा,मिडमिडा, झलमला,नेतनगर के रास्ते शराब,ताड़ी,गांजा,के व्यवसाय करते रहिए लाकडाउन का ताला खोलते रहिये। युवराज हो आप आपसे अमित प्रेम है हमारा तो फिर काहे का डर है।