
🏹 टिल्लू शर्मा 🖋️टूटी कलम रायगढ़……. लगता है पत्रकार “अमित पांडेय” से देवियां नाराज चल रही है। शायद इसीलिए 03 माह में दूसरी बार महिला को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में आरोपी बनाया गया है। पहले मामले में पूर्व पार्षद संजना शर्मा की तो जान तीक्ष्ण जहर के सेवन के कारण से चली गई थी और आज वार्ड क्रमांक 25 से भाजपा की टिकट से पर चुनाव हार चुकी रश्मि गभेल (वर्मा) ने फांसी लटककर जान देने की कोशिश की जिसे परिजनों ने देखकर उतार कर अस्पताल पहुंचाया गया।इस वजह से उसकी जान बच गई। रश्मि ने जान देने से पूर्व स्पष्ट हिंदी में लिखा पत्र पुलिस को मिला है। संजना शर्मा के सुसाइड नोट की तरह अटकलें न उत्पन्न हो इस वजह से उसने दीवार पर भी लिखा दिया है की मेरी मौत का कारण .1अमित पांडेय 2.सपना सिदार 3.राजकुमार वर्मा को माना जाए।

पत्र में अमित पांडेय को पत्रकार लिखा गया है एवम स्व.संजना शर्मा के नाम का भी उल्लेख किया गया है।जिस वजह अपनी सफाई में दलील देने से फायदा मिलता नही दिख रहा है। राकेश वर्मा अन्य कोई इसलिए नही हो सकता क्योंकि वह उसका पति है। रहा सवाल सपना सिदार का तो उसका उत्तर आत्म हत्या का प्रयास करने वाली महिला स्वयं दे ही देगी। बतलाया जा रहा है की नायब तहसीलदार के द्वारा महिला का बयान ले लिया गया है। अब देखना यह है की इस पर पुलिस कितनी ढीली ढाली कारवाई करती है क्योंकि इस मामले में कांग्रेस पार्षद के नाम का बीच में आ जाना है। बरहाल बयान में पत्र में स्पष्ट नाम आ जाने के बावजूद नायब तहसीलदार एवम पुलिस बतलाने से बच रही है एवम गोल गोल जवाब दे रही है।