🎯 टिल्लू शर्मा 🖋️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ जन्माष्टमी उत्सव में दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का एक अलग महत्व रहता है। जिसको फोड़ने के लिए युवाओं की टोली उत्सुक रहती है एवं पूरे दलबल के साथ हाड़ी फोड़ा स्थान पर पहुंचती है। वैसे तो शहर में अनेक स्थानों पर दही हाड़ी फोड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । मगर सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र शहर का सुभाष चौक स्थित दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता का रहा। जिसका शुभारंभ रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के द्वारा किया गया। सुभाष चौक व्यापारी संघ के द्वारा हाड़ी फोड़ों प्रतियोगिता में जीतने वाले को 5100/= पुरस्कार का इनाम रखा गया था। विधायक प्रकाश नायक के द्वारा ₹2100/= का व्यक्तिगत पुरस्कार भी रखा गया था।
इस प्रतियोगिता में पहली हांडी शहर के लोकप्रिय उर्जावान, स्टेशन चौक के युवक अंकुर गोरख की टोली के द्वारा फोड़कर जीता गया। दूसरी हांडी शहर के दुल्हन साड़ी शोरूम के स्टाफ की टोली ने जीता। इस आकर्षक प्रतियोगिता के दौरान युवाओं की टोली आती रही और अपनी किस्मत आजमाती रही।युवक ऊपर से नीचे गिरते रहे पड़ते रहे परंतु श्री भगवान श्री कृष्ण की लीला के कारण किसी को भी खरोंच तक नहीं आई।





