🎯 टिल्लू शर्मा 🖋️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 2 वर्षों से जहां सारे आयोजन बंद थे वही रायगढ़ का ऐतिहासिक जन्माष्टमी मेला भी नहीं हो पाया था। मगर इस बार कोरोना, स्वाइन फ्लू ,डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं परंतु स्थिति नियंत्रण में है कोरोना फिलहाल इतना खतरनाक नहीं हुआ है ।जिस वजह से इस बार श्री श्याम मंडल, श्री गौरी शंकर मंदिर, मे धूमधाम से जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया । दोपहर 3:00 बजे तक यह लग रहा था की श्रद्धालुओं की भीड़ कम रहेगी। मगर जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई और लाखों की संख्या में लोग रायगढ़ शहर पहुंच गए। समाजसेवियों दानवीरों की नगरी रायगढ़ ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वाकई रायगढ़ इन लोगों की नगरी है।। दर्जनों जगह लोगों के द्वारा निशुल्क खिचड़ी, पूड़ी- सब्जी, दाल – चावल आदि के प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को वितरण किया गया. रायगढ़ की इस परंपरा के कारण आसपास के ग्रामीण इलाकों के अतिरिक्त अन्य ब्लाकों, अन्य जिलों के अतिरिक्त, ओडिशा से ही भारी संख्या में लोग रायगढ़ के जन्माष्टमी मेला देखने के लिए आना पसंद करते हैं क्योंकि उन लोगों का भोजन, पानी आदि का खर्च पूरा बच जाता है। इस बार जन्माष्टमी मेले के अवसर पर शहर में दो मीना बाजार लगाए गए। जिसमें जाकर लोगों ने भरपूर मनोरंजन किया।
बारिश ना होने की वजह से जन्माष्टमी मेले का उत्साह दुगना हो गया….. छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग के द्वारा जो जानकारी दी गई थी कि भारी बरसात होने की संभावना है . जिसको लेकर श्री श्याम मंडल, श्री गौरी शंकर मंदिर समितियों के अलावे मीना बाजार के प्रबंधकों के माथे पर चिंता की लकीरें उत्पन्न हो गई थी। भगवान श्री कृष्ण के आशीर्वाद से मौसम विभाग की भविष्यवाणी पूरी तरह फेल साबित हुई। पिछले 3 दिनों से भगवान श्री कृष्ण के आगे इंद्र देवता की नहीं चल पाई। इस वजह से जन्माष्टमी मेले की रौनक लौट आई। इस बार उमड़ी भीड़ ने पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।
पुलिस की रही चाक-चौबंद व्यवस्था… जन्माष्टमी मेले के आयोजन को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने पुलिस व्यवस्था काफी सुदृढ़ रखी थी। श्याम मंदिर, गौरीशंकर मंदिर, मीना बाजार के अतिरिक्त शहर के सभी चौक चौराहों पर चुस्त दुरुस्त पुलिस व्यवस्था की गई थी। पिछले दिनों रायगढ़ शहर में हुई सिलसिलेवार चोरियों के कारण भी पुलिस काफी सजग रही लगातार पुलिस पेट्रोलिंग वाहन शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए घूमते रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वरनाथ नाग,पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा, थानेदार अमित शुक्ला के साथ पहली बार जिला प्रशासन के किसी अधिकारी को पैदल मार्च करते देखा गया .रायगढ़ एस डी एम गगन शर्मा ने भी पूरे शहर का पैदल भ्रमण किया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने अन्य जिलों से भी पुलिस बल बुला लिया था.
नगर कोतवाल मनीष नागर दिखे फुल फॉर्म में…. बहुचर्चित थानेदार मनीष नागर पूरे समय शहर का भ्रमण करते रहे एवम रात 12 बजे के बाद मेला के लिए लगाई गई सभी दुकानों को बंद करवाते नजर आए । यदि दुकाने बंद नहीं करवाई जाती तो भीड़ का कम होना असंभव होता और लोग सारी रात सड़कों पर घूमते रहते। घंटों कड़ी मेहनत, ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारी भी आखिर इंसान ही तो है उन्हें भी थकावट आनी वाजिब है।





