🎯 टिल्लू शर्मा 🖋️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई पुस्तक का बखान करने के लिए रायगढ़ नगर निगम के ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश भाजपा के मंत्री ओम प्रकाश चौधरी वक्ता के रूप में पधारे थे जिनके विलंब से पहुंचने पर कार्यक्रम पहले ही अव्यवस्था की भेंट चढ़ चुका था निमंत्रण कार्ड के द्वारा आमंत्रित लोग अंदर कुर्सियों में विराजमान थे तो वही भीड़ दिखाने की शक्ल में ग्रामीण क्षेत्रों से बटोरकर लाए गए लोग हॉल के बाहर लगाई गई टेबल पर परोसे जाने वाले नाश्ते पर टूट पड़े जिनको उक्त कार्यक्रम से कोई लेना देना नहीं रहा। कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही नाश्ते का दौर चल पड़ा और कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात भी 1 घंटे तक लोग भजिया- बड़ा का आनंद उठाते रहे. वही दूसरी तरफ हाल में बैठे लोग पीने के पानी को भी तरस गए. अवस्था का आलम यहां तक था कि मीडिया के लिए आरक्षित कुर्सियों पर भाजपाई भाजपाइयों ने एकाधिकार जमा लिया था.जिस वजह से पत्रकारों के लिए अलग से फाइबर की कुर्सियां लगवाई गई. तब कहीं जाकर पत्रकारों को बैठना नसीब हुआ.
विजय अग्रवाल मंच से नीचे बैठकर टुकुर टुकुर निहारते रहे… कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व विधायक को भाजपा के पदाधिकारियों को को मंच पर आमंत्रित किया गया एवं उनका नाम बार-बार दोहराया जा रहा तब रायगढ़ से भाजपा के पूर्व विधायक रह चुके विजय अग्रवाल मंच से नीचे बैठकर खून का घूंट पीते रहे और वक्ताओं के भाषण पर तालियां बजाते रहे। साथ ही चुपचाप सांकेतिक रूप से वक्ताओं के हाथ जोड़ते दिखलाई दिए। कार्यक्रम में विजय अग्रवाल के कट्टर समर्थकों की भी अच्छी खासी उपस्थिति रही मगर हुए भी चुपचाप दर्शक दीर्घा में बैठकर वक्ताओं के भाषण सुनते रहे। भाजपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय रोशन लाल अग्रवाल गुट के भी समर्थक उपस्थित रहे परंतु पूरे कार्यक्रम से कटे कटे से दिखलाई दिए।
गुरपाल भल्ला ने ओम प्रकाश चौधरी को समय का ध्यान दिलाने हेतु पहनाई माला… कार्यक्रम के दौरान जब प्रदेश भाजपा के मंत्री ओम प्रकाश चौधरी भाषण दे रहे थे तो उनका भाषण इतना ज्यादा लंबा हो गया की गुरपाल भल्ला को मोर्चा संभाला पड़ा और वे उठकर भाषण के बीच में ही ओमप्रकाश चौधरी को समय का ध्यान दिलाने हेतु माला पहनाकर समय का ध्यान करवाया गया। अक्सर इस तरह के उपाय बड़े कार्यक्रमों के दौरान किया जाता है। राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान के फ्लाइट का समय हो रहा था और ओम प्रकाश चौधरी का भाषण लंबा होता जा रहा था।
मुझे भी पढ़ने के लिए लेना पड़ता है डिक्शनरी का सहारा …….डॉ रमन सिंह…… छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि अभी मोदी पर लिखी गई किताब का संस्करण इंग्लिश में प्रकाशित हुआ है. जिसको पढ़ने के लिए मुझे भी डिक्शनरी का सहारा लेना पड़ता है. इसलिए यह किताब आम जनता की समझ से बाहर है। 2 – 4 माह में इस पुस्तक का हिंदी संस्करण प्रकाशित किया जा सकता है। जिसके पश्चात इसे हर कोई पढ़ कर समझ सकता है। इस किताब का हिंदी में नाम संकल्प से सिद्धि तक होना चाहिए।
ओमप्रकाश चौधरी ने दक्षिण कोरिया की जमकर तारीफ की…. ओमप्रकाश चौधरी ने बतलाया कि 1948 में आजाद हुए दक्षिण कोरिया की आर्थिक स्थिति आज बहुत ज्यादा मजबूत है जिसका कारण पार्क चुंग है। जिन्होंने सबसे पहले देश की जनता को शिक्षित बनाने पर जोर दिया। उसके पश्चात घरेलू उत्पादकों पर कार्य किया गया। जिससे दक्षिण कोरिया की आर्थिक स्थिति सुधरती चली गई और आज सैमसंग का मोबाइल हर व्यक्ति की जेब में है। एलजी के प्रोडक्ट सब घरों में है। हुंडई कंपनी की कारें पूरे विश्व की सड़कों पर दौड़ रही है। पार्क चूंग से प्रभावित होकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आत्मनिर्भर भारत बनाने का ठान लिया। आज डिजिटल इंडिया के माध्यम से छोटी सी छोटी दुकानों से लेकर बड़े बड़े उद्योगों तक में फोन के माध्यम से रुपए का आदान-प्रदान किया जाने लगा है। देश की गरीब जनता के लिए स्वयं का आवास, शौचालय बनवाने की योजना पर कार्य किए जा रहे है। शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है।







