💣 टिल्लू शर्मा ✍️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ आगामी 9 जनवरी को रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 27 में उपचुनाव होना है. जिसके लिए कांग्रेस एवं भाजपा ने अपने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. दिलचस्प बात यह है की मुकाबला दो गृहणीयों के बीच होगा. भाजपा प्रत्याशी सरिता राजेंद्र ठाकुर वार्ड वासियों के लिए चिर परिचित एवं जाना पहचाना नाम एवं चेहरा है तो वही कांग्रेस ने रानी सोनी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. रानी सोनी राजनीति में उतना सक्रिय चेहरा नहीं है. जितने सक्रिय अन्य चेहरे हैं. रानी सोनी एवं कांग्रेस के पदाधिकारियों, विधायक, निगम के सभापति, कांग्रेसी पार्षदों को रानी सोनी को चुनाव जीतवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा क्योंकि भाजपा प्रत्याशी सरिता ठाकुर के पति राजेंद्र ठाकुर,आशीष ताम्रकार, श्रद्धा ताम्रकार, आदि सरीखे भाजपा के कद्दावर नेता इन्हीं क्षेत्रों में निवास करते हैं एवं सरिता ठाकुर राजेंद्र ठाकुर पार्षद भी रह चुके हैं. सरिता और राजेंद्र ठाकुर दोनों पति पत्नी राजनीति के मंजे हुए पुराने खिलाड़ी है एवं उन्हें अपने वार्ड के प्रत्येक मतदाताओं की पहचान है इसलिए सरिता ठाकुर की जीत सुनिश्चित हो सकती है क्योंकि रानी सोनी विशुद्ध रूप से ग्रहणी है. जिन्हें अपने पति के कांग्रेसी होने एवं महिला वार्ड होने के कारण कांग्रेस के द्वारा टिकट दी गई है. भविष्य में राजनीतिक लड़ाई पारिवारिक विवाद के रूप में निश्चित तब्दील हो जाएगी.

कांग्रेस पर हावी रहेगा पूर्व पार्षद संजना शर्मा की आत्महत्या के कारणों का खुलासा ना होना.. प्रदेश में कांग्रेसी सरकार, जिले में कैबिनेट मंत्री, पांच विधायक, नगर निगम में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद कांग्रेसी पार्षद संजना शर्मा के द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों का खुलासा आज तलक स्पष्ट नहीं हो पाया है. जो कि कांग्रेसियों की असफलता का बहुत बड़ा प्रमाण है. चुनाव के समय भाजपा के द्वारा उक्त मुद्दा जोर शोर से उठाया जा सकता है. संजना शर्मा के निधन के कारणों का खुलासा ना होने की वजह से वार्ड के मतदाताओं का कांग्रेस से मोहभंग होना बताया जा रहा है. चक्रधर नगर क्षेत्र के तथाकथित कांग्रेसी पार्षदो के द्वारा भीतरी घात किए जाने की प्रबल संभावनाएं है। जिसका स्पष्टीकरण चुनाव के बाद हो जाएगा।










