💣 टिल्लू शर्मा ✍️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ रायगढ़ शहर का बहुत बड़ा विकास संजय कांपलेक्स सब्जी मंडी के रूप में होने जा रहा है जहां पर पार्किंग की सुविधा के साथ ही भूतल पर सब्जी के पसारे प्रथम तल पर राशन दुकाने, कपड़ा दुकाने, सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें आदि का निर्माण योजनाबद्ध तरीके से किया जाना है एवं द्वितीय तल पर होलसेल भाइयों व्यवसायियों के लिए बनाया जाना है. जिसके लिए संजय कांपलेक्स से सब्जी मंडी को स्थाई रूप से इतवारी बाजार में शिफ्टिंग किया जाना है. संजय कांपलेक्स के निर्माण हो जाने से शहर का यातायात दबाव काफी हद तक सुधार सकता है एवं साथ ही एमजी रोड के पीछे, बड़का तालाब के चारों ओर किए गए अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन,नगर निगम प्रशासन के द्वारा बलपूर्वक कार्रवाई की जा सकती है परंतु संजय कांपलेक्स सब्जी मंडी का निर्माण हर हाल में किया जाएगा.
भाजपाई पार्षद के द्वारा विरोध प्रकट करना लोगों के लिए आश्चर्य का विषय है बना हुआ है.. संजय कांपलेक्स का निर्माण बगैर किसी अवरोध के किया जा सके इस खातिर जिला प्रशासन निगम प्रशासन ने अस्थाई रूप से सब्जी मंडी को इतवारी बाजार में शिफ्टिंग करने का निर्णय लिया गया है ताकि जनता को सब्जी के लिए इधर-उधर और दूरदराज ना भटकना पड़े. इस बीच वार्ड क्रमांक 19 के भाजपाई पार्षद के द्वारा सब्जी मंडी को इतवारी बाजार में लगाने का कड़ा विरोध कर भाजपा के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी गई है क्योंकि आगामी 1 साल के अंदर विधानसभा के चुनाव होने हैं. जिस वजह से कांग्रेस के द्वारा भाजपा को विकास विरोधी साबित करने का प्रयास किया जाएगा और भाजपा के नारे सबका साथ सबका विकास की पोल खोली जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपाई पार्षद के द्वारा जो विरोध प्रकट किया जा रहा है. उससे भाजपा संगठन का कोई संबंध नहीं है एवं भाजपाई स्वयं संजय कांपलेक्स का निर्माण एवं सब्जी मंडी के इतवारी बाजार में शिफ्टिंग करने के पक्ष में खड़े हैं.
भाजपा के मार्ग में कांटे बो रहा है भाजपा का पार्षद… भाजपाई पार्षद के द्वारा चांद साहूकारों के हित के खातिर शहर के इससे बड़े विकास का विरोध किया जा रहा है. जिस वजह से खुदरा एवम थोक सब्जी विक्रेता संघ एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ रणभेरी फूंक सकते हैं. सब्जी विक्रेता संघ का अध्यक्ष कुलदीप नरसिंह है जोकि कांग्रेस संगठन का जाना पहचाना चेहरा है. सब्जी विक्रेता संघ एक बहुत बड़ा संघ है। जिसके द्वारा भाजपा का विरोध करने पर विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को नाको चने चबाना पड़ सकता है.
जब जिला चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया जा रहा था तब कहां थे भाजपा के पार्षद .. आम जनता के द्वारा भाजपा के पार्षद से या सवाल पूछा जा रहा है कि जिस समय शहर के बीचो-बीच स्थित जिला चिकित्सालय को 5 किलोमीटर दूर मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया जा रहा था तब भाजपा के पार्षद ने अपना विरोध प्रकट क्यों नहीं किया ? तब उनके द्वारा धरना प्रदर्शन आदि की चेतावनी क्यों नहीं दी गई ? जबकि उक्त मामला सब्जी मंडी के स्थानांतरण से कहीं बड़ा मामला था. जिसके कारण पूरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र भी प्रभावित हुए हैं जिन्हें इलाज की खातिर अलग-थलग सुनसान मार्ग पर स्थित मेडिकल कॉलेज आना जाना पड़ता है जिस कारण मरीजों को आर्थिक नुकसान भी सहना पड़ता है. यदि जिला चिकित्सालय के स्थानांतरण को रोकने के लिए पार्षद के द्वारा विरोध, धरना, प्रदर्शन किया जाता तो भाजपा संगठन के साथ-साथ आम जनता के द्वारा भी उनका भरपूर समर्थन किया जाता और जिला चिकित्सालय को मेडिकल कॉलेज में है शिफ्टिंग करने से रोका जा सकता था.
इतवारी बाजार के सेठों पर ही क्यों मेहरबान हैं भाजपा के पार्षद.. नगर निगम के पूर्व आयुक्त आशुतोष मिश्रा के द्वारा जब इतवारी बाजार से अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा था उस वक्त भी भाजपा के पार्षद के द्वारा विरोध प्रकट किया गया था परंतु आयुक्त के अड़ियल रुख के वजह से पार्षद को शांत बैठना पड़ गया था क्योंकि जिस वक्त पार्षद आयुक्त से बहस करने लगे थे. उसी समय पुलिस के अधिकारी भी आ खड़े हुए थे जिस वजह से पार्षद को वहां से नौ दो ग्यारह होना पड़ गया.
कमीशन ना मिलने की वजह से बौखला गए हैं पार्षद… नगर निगम के भवन विभाग के अधिकारी के द्वारा हमारे प्रतिनिधि के द्वारा पार्षद का विरोध करने की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि संजय कांपलेक्स का निर्माण 14 करोड रुपए से होना है किंतु वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है एवं शहर सरकार भी कांग्रेस की है. जिस वजह से पार्षद को फूटी कौड़ी कमीशन के रूप में नहीं मिलने वाली है. इस कारण से उन्होंने बौखलाहट का रुख अख्तियार कर लिया है मगर उनकी बौखलाहट के आगे नगर निगम नहीं झुकने वाली है. कार्य समय में यदि पार्षद के द्वारा विरोध किया जाएगा तो उन्हें सरकारी कार्य में विरोध एवं अधिकारियों से हुज्जत बाजी करने का आरोप लगाकर पुलिसिया कार्रवाई की मदद ली जाएगी.