💣 टिल्लू शर्मा ✍️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ वार्ड क्रमांक 19 के भाजपाई पार्षद के द्वारा इतवारी बाजार में सब्जी मंडी लगाने का विरोध असफल होता देख. सेठ साहूकारों के आदेश के बाद छोटे सभी व्यापारियों का साथ लेकर सब्जी मंडी लगाने का विरोध किया जा रहा है. जिससे भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के समय भाजपा को बहुत बड़े सब्जी व्यापारी संगठन का विरोध झेलना पड़ सकता है। सब्जी व्यवसाय से हजारों लोगों की आजीविका,परिवार चल रहे है. जिस पर गतिरोध उत्पन्न करना भाजपा के हित में नहीं हो सकता. भाजपाई पार्षद के द्वारा डेंगू नामक बीमारी का बेतुका, औचित्य हीन तर्क दिया जा रहा है. रायगढ़ जिले में डेंगू ने डंक मारा था। अब क्योंकि डेंगू बी सी बात बन चुका है तो उसका तर्क देना आधारहीन है। डेंगू का असर शहर के 48 वार्डों के अतिरिक्त आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हुआ था जिसका अहम कारण नालियों का पानी जाम होना एवं लंबे समय तक कूलर, पानी की टंकियों, बारिश के पानी का ठहराव माना जाता है। यह बात भी स्पष्ट की गई कि डेंगू के मच्छर साफ सुथरी जगहो पर पनपते हैं। डेंगू मच्छर के लार्वा को गंदगी युक्त स्थान पसंद नहीं है।
इतवारी बाजार के बाहरी व्यवसायियों का मिल रहा है निगम प्रशासन को समर्थन.. जब हमारे प्रतिनिधि के द्वारा इतवारी बाजार मैदान के बाहर बनी दुकानों के दुकानदारों से चर्चा की तो उन्होंने एकमत से कहा कि वे सब्जी मंडी के स्थानांतरण के पक्ष में है क्योंकि कोरोना काल के दौरान उनका व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ था। अब जबकि उनका व्यवसाय पटरी पर लौट रहा है और निगम प्रशासन सब्जी मंडी का स्थानांतरण कर रहा है तो उनके व्यवसाय पुनः पूर्व की तरह चलने लग जाएंगे। इसलिए वे चाहते हैं कि सब्जी मंडी इतवारी बाजार में ही लगाई जानी चाहिए एवं इतवारी बाजार के मैदान के भीतर लोगों के द्वारा बनाए गए अवैध गैरेजो एवं गोदामो का समतलीकरण कर व्यवस्थित रूप से सब्जी मंडी लगाई जा सकती है। तो दूसरी तरफ साप्ताहिक इतवारी बाजार भी संचालित किया जा सकता है। इसलिए निगम के बुलडोजर के द्वारा मैदान के भीतर बनाए गए अवैध गैरेजो एवं गोदामों को नेस्तनाबूद किया जाना चाहिए।
रामनिवास टॉकीज चौक, गोपी टॉकीज मार्ग, गौरी शंकर मंदिर मार्ग, रेड क्रॉस शॉपिंग कांपलेक्स मार्ग, रविशंकर शुक्ला मार्केट, एमजी रोड की लौटेगी फिर से रौनक.. संजय कांपलेक्स का शिफ्टिंग इतवारी बाजार में हो जाने से उक्त मार्गों की चहल-पहल फिर एक बार कुछ वर्षों के लिए लौट आएगी एवं इन मार्गों पर व्यवसाय करने वालों के व्यवसाय पुनः चल पड़ेंगे। साथ ही प्रतिदिन शाम को रविशंकर शुक्ल मार्केट,एमजी रोड, सुभाष चौक पर बढ़ता यातायात दबाव निश्चित रूप से कम हो जाएगा। उक्त मार्गों के व्यापारियों के द्वारा भी सब्जी मंडी के शिफ्टिंग का समर्थन किया जा रहा है।