💣टिल्लू शर्मा ✍️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़: रील्स स्टार और बीकाॅम सेकंड ईयर की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. लीना नागवंशी ने अपने घर की छत पर फांसी लगाई. 23 साल की लीना नागवंशी शॉर्ट वीडियो, रील्स बनाती थी. लीना नागवंशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव और लोकप्रिय थी. इंस्टाग्राम पर लीना नागवंशी के 10 हजार से अधिक फॉलोअर हैं. मामला रायगढ़ के चक्रधर थाना क्षेत्र के केलो विहार काॅलोनी का है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। टूटी कलम

पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजन सदमे में हैं. लिना नागवंशी के पिता उपभोक्ता फोरम में वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक के पद पर है और अंबिकापुर में पदस्थ है. मृतिका अपनी मां और भाइयों के साथ केलो विहार काॅलोनी उपभोक्ता फेरम के क्वाटर में रहती थी. छत में लीना का शव एक पाईप में बंधे चुनरी से लटका हुआ मिला. पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मृतिका के मोबाइल को कब्जे में लेकर इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. टूटी
कलम








पुलिस के द्वारा मृतिका का मोबाइल जप्त कर उसके व्हाट्सएप चैटिंग, कॉल डिटेल,आदि खंगाले जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है।