✒️ टूटी कलम डेस्क…कुछ दिनों पहले ही राखी से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल पूछा गया था, जिस पर एक्ट्रेस ने ‘नो कमेंट’ का जवाब दिया था। अब हाल ही में खुद बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने अपने प्रेग्नेंट होना का राज दुनिया के सामने खोलते हुए ये बताया कि उनका मिसकैरिज हो गया था।
राखी सावंत का मिसकैरेज को लेकर छलका दर्द
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की खबर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन्होंने राखी सावंत की एक तस्वीर के साथ ‘मिसकैरेज’ शब्द का इस्तेमाल किया। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में राखी सावंत से हुई उनकी प्रेग्नेंसी और मिसकैरेज को लेकर डिटेल्स भी अपने अकाउंट पर शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘राखी सावंत हमेशा हमें हंसाती हैं और हम उन्हें हमेशा लाइटली लेते हैं।
लेकिन दुखद बात ये है कि पिछले कुछ समय में वह काफी दर्द से गुजरी हैं। अपनी मां की तबीयत की जानकारी शेयर करने के साथ ही राखी ने मिसकैरिज की दुखद खबर शेयर करते हुए कहा, ‘जी भाई मैं प्रेग्नेंट थी और ये मैंने बिग बॉस मराठी में भी बताया था। लेकिन हर किसी को ये एक मजाक लगा और किसी ने इस बात को सीरियस नहीं लिया’।
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया राखी सावंत के मिसकैरेज की खबर सामने आने के बाद लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अब मुझे इसकी बातों पर जरा सा भी यकीन नहीं है, अब इस चीज को खत्म करो’।
दूसरे यूजर ने गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा, ‘ये महिला लाइमलाइट में रहने के लिए कुछ भी कर सकती है, पब्लिक का मजाक बनाकर रखा है’। इसके अलावा अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप इस महिला के मुंह से निकले किसी भी शब्द पर यकीन नहीं कर सकते हैं। खबरों में बने रहने के लिए ये कुछ भी कर सकती है।
आदिल से शादी पर राखी ने किया था ड्रामा
राखी सावंत ने आदिल खान के साथ जब अपनी निकाह की तस्वीरें शेयर की थी, तो उन्होंने शादी की खबरों को झूठा बताया था। इसके बाद राखी की वकील फाल्गुनी ने सामने आकर ये बात कही थी कि उनकी और आदिल की शादी मई साल 2022 में हुई थी। राखी ने ये भी बताया कि उन्हें आदिल ने अपनी शादी को छुपाने के लिए कहा था।