🔭 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम झाड़सुगुड़ा/रायगढ़ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर के पास एक पुलिसकर्मी ने उन्हें गोली मारी थी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंत्री नाबा दास के निधन पर गहरा सदमा और दुख व्यक्त किया है. सीएम ने कहा की नाबा दास का निधन ओडिशा राज्य के लिए एक बड़ी क्षति है।
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास को बेहद करीब से गोली मारी गई थी। दास जैसे ही अपनी कार से बाहर निकलते हैं, उन पर फायरिंग की गई। हेल्थ मिनिस्टर के सपोर्टर्स जिस वक्त जिंदाबाद के नारे लगा रहे होते हैं उसी समय गोलीबारी की आवाज सुनाई दी। ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर ASI गोपाल दास ने जानलेवा हमला किया था। वारदात को अंजाम देने वाले एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिससे पूछताछ की जा रही है। इसी बीच एएसआई की पत्नी ने उसको लेकर कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं। पुलिस विभाग के ASI गोपाल दास ने ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की थी। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले गोपाल ने बेटी से वीडियो कॉल पर बात की थी। एएसआई गोपाल दास की पत्नी जयंती दास का कहना है की सुबह से मेरी गोपाल से बात भी नहीं हुई। वो आखिरी बार पांच महीने पहले घर आए थे।