🔭 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ राजगढ़ जिले की कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का 24 घंटे के भीतर तबादला रोजाना आम जनता की समझ से बहुत परे हैं। सर्वप्रथम एवं एकमात्र टूटी कलम ने इस बात पर अपने विचार व्यक्त किए थे की ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी की जिले के दोनों उच्चाधिकारी राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी पर होने वाले समस्त कार्यक्रमों से दूरी बनाकर रखे हुए थे एवं जिले से बाहर चले गए थे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में जिला पंचायत के कार्य पालन पदाधिकारी अबिनाश मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के द्वारा राष्ट्रीय पर्व को संपन्न करवाया गया। जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे एवं जब उन्होंने देखा कि कार्यक्रम कलेक्टर एवं एसपी हाजिर नहीं है तो उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस हुई एवं जैसे तैसे करके ध्वजारोहण करने के पश्चात उन्होंने अपनी नाराजगी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने जाहिर कर दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दोनों अधिकारियों का तबादला कर दिया गया।

माना जा रहा है कि जिला कलेक्टर रानू साहू एडी की वजह से शायद दिल्ली गई हुई थी परंतु पुलिस अधीक्षक का उपस्थित ना रहना हर किसी की समझ से परे का विषय है। शायद पुलिस अधीक्षक का मन राजगढ़ जिले से उठ गया होगा। संभवतया उक्त विषय पर हमारे द्वारा लिखे गये समाचार को पढ़कर उमेश पटेल ने संज्ञान लेना उचित समझा होगा। आजादी के बाद शायद यह पहला अवसर होगा की राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर जिले के दोनों उच्चाधिकारी अनुपस्थित रहे होंगे। कारण चाहे जो भी हो किंतु इस तरह से इतने बड़े पर्व पर उच्चाधिकारियों का अनुपस्थित रहना जनमानस में चर्चा का विषय बन गया था एवं इसे किसी भी में रूप में सही नहीं माना गया।
