



🔭 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ मोर आवास ,मोर अधिकार के मुद्दे पर जिले के विधायको के घरों को लगातार घेर रही भाजपा इस बार कांग्रेसी चाल में बुरी तरह घिर गई है ।

प्रधान मंत्री आवास योजना को लेकर बीते कई माह से गावों में अभियान चला रही भारतीय जनता पार्टी बुधवार को मोर आवास मोर अधिकार अभियान के क्रम में बुधवार को जशपुर विधायक विनय भगत के निवास का घेराव कर रही थी लेकिन विधायक निवास के घेराव के बाद भाजपा खुद ही एक ऐसे मुद्दे में घिर गई कि भाजपा नेताओं को अब न तो कुछ बोलते बन रहा है ना कुछ कहते ।

दरअसल विधायक निवास के घेराव के बाद गांव से आए कार्यकर्ताओं को पैसा बांटते हुए एक वीडियो कांग्रेस के हाथ लग गया ।इस वीडियो में भाजपा नेत्री जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृपा शंकर भगत से गांव से आए भाजपा कार्यकर्ता पैसे के लिए बहस कर रहे हैं और इसी बहसा बहसी का वीडियो कांग्रेस आईटी सेल के हाथ लग गया ।वीडियो हाथ में आते ही थोड़ी ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। वीडियो के साथ साथ यह भी टैग किया गया कि कांग्रेस विधायक का निवास घेरने के लिए भाजपा ने भाड़े पर कार्यकर्ताओं को बुलाया था ।

इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा के भीतर खलबली मच गई है ।भाजपा नेत्री रायमुनी भगत ने मुनादी डॉट कॉम से औपचारिक चर्चा में कहा है कि कांग्रेस के लोगों के द्वारा पार्टी को बदनाम करने के लिए क्रिएटिव वीडियो का सहारा लिया जा रहा है ।सामान्य बात चीत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में गलत प्रस्तुति की जा रही है ।वीडियो के माध्यम से कांग्रेस जो बताना चाहती है उन बातों का सच्चाई से कोई ताल्लुक नहीं है ।यह सामान्य बात चीत है कहीं कोई विवाद या बहसा बहसी नहीं हो रहा था ।








