🔭टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले में एकमात्र ऐसा चेहरा है जो कभी भी कुछ भी कर सकता है। जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। जहां से लोग सोचना बंद कर देते हैं विभास सिंह वहां से सोचना शुरू करते हैं। जब भाजपाई कांग्रेसी विधायकों के घेराव कार्यक्रम में व्यस्त रही। वही दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी रायपुर में ई डी के छापों की वजह से कांग्रेसी नेता हलाकान रहे। समय विभास रायपुर राजधानी में कैंप कर होने जा रहे कांग्रेश के राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मिलित होने के लिए अपने गुणा भाग में लगे रहे और सफल भी हो गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें प्रचार प्रसार के अतिरिक्त खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में भोजन आदि की व्यवस्था की समिति में शामिल कर विभास पर अपना विश्वास व्यक्त कर दिया। रायगढ़ जिले वासियों के लिए यह हर्ष का विषय है कि कांग्रेश के राष्ट्रीय अधिवेशन मैं निभाई जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेवारी विभास को दी गई।
बंसल न्यूज चैनल रायपुर के द्वारा लिए गए साक्षात्कार में विभास में बताया कि अधिवेशन के दौरान अतिथियों को छत्तीसगढ़ के व्यंजन परोसे जाएंगे। मिलेट्स से बने व्यंजन एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके बोरे बासी, टमाटर की चटनी, बड़ी,भाजी आदि को प्राथमिकता के साथ अतिथियों को खिलाया जाएगा।







