✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ रायगढ़ शहर में व्यवसायियों को के दिलों में नगर निगम का भय समाया हुआ है। आज निगम के अधिकारियों के द्वारा लक्ष्मीपुर चौक मटन मार्केट के बगल में तीन दुकानों को सील बंदी करते हुए नियमितीकरण का नोटिस चस्पा कर दिया। जबकि बगल में ही रातों-रात किए गए अतिक्रमण की ओर अधिकारियों की निगाहे क्यों नहीं गई। इसका कारण आम जनता भली-भांति समझती बुझती है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिस जगह पर अतिक्रमण किया जा रहा है उसे किसी दादा भैया ने अतिक्रमण कर 7 लाख रुपए में किसी पाव भाजी वाले को कब्जा सौंप दिया है। यहां भी सुनाई आ रहा है कि पाव भाजी सेंटर वाले के द्वारा 152% भुगतान कर पट्टा बनवा लिया जाएगा। जबकि उक्त अतिक्रमण लक्ष्मीपुर नाले को पाटकर किया गया है। नाले के ऊपर हो रहे हैं अवैध अतिक्रमण की वजह से नाले ने नाली का रूप ले लिया है। नाले के दूसरे विपरीत छोर पर किसी दर्जी के द्वारा धीरे-धीरे अपना अतिक्रमण बढ़ाया जा रहा है एवं किसी के द्वारा नाले के किनारे लोहे से बना बड़ा सा ठेला रखवा दिया गया है। ताकी भविष्य में ठेले की आड़ में अतिक्रमण किया जा सके या फिर ठेला हटवाने के एवज में व्यवस्थापन के लिए दुकान आदि लिया जा सके।


