*आबकारी वृत्त रायगढ़ शहर की कार्यवाही,4250 किलो महुआ लाहन सहित 22लीटर अवैध महुआ शराब जप्त*
*1.कायम प्रकरण -02*
*2.जप्त सामग्री- 22 लीटर महुआ शराब*
*3.गिरफ्तार आरोपी – 01*
जिला रायगढ़ में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाहियां जारी हैं ।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हाएवं सहायक आयुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर 04/03/2023 को
शराब की अवैध बिक्री के विरूद्ध आबकारी वृत्त रायगढ़ शहर के प्रभारी आशीष उप्पल द्वारा कार्रवाई की गई। गस्त दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर कोढ़ी पारा में *निरंजन साहू पिता विरंची साहू उम्र 32 वर्ष जाति कोल्ता साकिन कोढ़ी पारा थाना चक्रधरनगर* के कब्जे से 4लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 34/1(क ) , के तहत प्रकरण दर्ज कर किया गया।
साथ ही बालसमुंद में नाला किनारे 150 बोरियां प्रत्येक में 15 किलो महुआ लाहन कुल 2250 किलो महुआ लाहन और
100 प्लास्टिक डिब्बे प्रत्येक में 20 किलो महुआ लाहन 2000 किलो *महुआ लाहन कुल 4250 किलो महुआ लाहन* बरामद कर मौके पर ही नष्ट किया गया गड्ढे में छिपा कर रखा
10 प्लास्टिक बोतलों में भरा *20 लीटर महुआ शराब* लावारिस बरामद किया गया. अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया. उक्त प्रकरण में लगभग *174000 ₹* बाजार मूल्य की महुआ लाहन नष्ट की गई.
उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल द्वारा की गयी, हमराह स्टाफ आबकारी उपनिरीक्षक श्री खलखो , आबकारी प्रधानआरक्षक कमलेश दुबे, आबकारी आरक्षक प्रवीण जांगड़े ,महिला नगर सैनिक अन्नू ठाकुर की विशेष भूमिका रही ।