🎯 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़.. प्रदेश की सत्ता से 5 साल दूर रहने का दर्द ,भाजपा की छटपटाहट पूरे प्रदेश की जनता देख रही है। 4 वर्षों तक अवैध अतिक्रमण 152% का लाभ लेने वाले भाजपाई अब चुनाव नजदीक आते क्रांतिकारी कहलाने का रुख अख्तियार कर रहे हैं एवं जनता की समस्या के बहाने सत्ता पाने की लालसा में हिंसा का रूप अपनाने से नहीं चूक रहे हैं। सत्ता पाने का नशा इन पर इस कदर हावी हो चुका है कि ये लोग नियम ,कानून, शालीनता, अनुशासन, मर्यादा सब भूलते जा रहे हैं।
पहले अटल आवास,दीनदयाल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी आवास, ईडब्ल्यूएस घर दिलवाने का कार्य करें भाजपा… पूरे प्रदेश में हाउसिंग बोर्ड सोसायटी के द्वारा बनाए गए उक्त आवाज खाली पड़े हैं और दिनोंदिन जीर्ण शीर्ण होते जा रहे हैं। बतलाया जा रहा है कि उक्त आवासों के निर्माण के पश्चात भाजपाइयों ने अपने नाम से आवंटित करवा लिया था ताकि आने वाले समय में इन मकानों को अधिक रकम लेकर बेचा जा सके इंसानों के ना रहने पर एवं देखभाल ना होने पर इन मकानों की दशा साल दर साल खराब होते जा रही है। लिए इसलिए भाजपा के क्रांतिकारियों, आंदोलनकारियों को चाहिए कि पहले प्रदेश में रिक्त पड़े उक्त मकानो को जरूरतमंदों को आबंटन करवाएं। इसके बाद मोर मकान मोर आवास का आंदोलन शुरू करें।
भाजपाई 15 साल के शासनकाल में कमाए गए पैसों से अवैध अतिक्रमण करने एवं कांग्रेस सरकार की 152 प्रतिशत की योजना लाभ उठाने में ही 4 साल लगा दिए और अब जबकि चुनाव नजदीक आ गया है तो इन्हें जनता की तकलीफों का होश आ रहा है। यदि पूरे प्रदेश में अवैध अतिक्रमण करने वालों एवं 152% का लाभ लेने वालों की जांच पड़ताल की जाए तो 90% भाजपा के कार्यकर्ताओ का नाम उजागर हो सकता है।
विधानसभा घेराव के दौरान अनियंत्रित एवं बेकाबू हो गए थे भाजपाई … वायरल वीडियो देखने पर भाजपाइयों के अनुशासनहीन होने के दृश्य दिखलाई दिए। हजारों की संख्या में उपस्थित भाजपाई कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़ने पुलिस वालों से हुज्जत बाजी, हाथापाई,गाली, गुप्तार करने को ही आंदोलन बतला रहे हैं। कम संख्या में कम संख्या में अपनी उपस्थिति का एहसास एवं अनुशासन के आगे पुलिस वाले मजबूर दिखलाई पड़े। जिस वजह से पुलिस को वाटर कैनन, अश्रु गैस, फटाके का इस्तेमाल भीड़ तितर-बितर करने के लिए करना पड़ा अन्यथा हिंसक होती भीड़ हिंसा का रूख अख्तियार सकती थी।
टी एस बाबा ने फैलाई है मोर मकान मोर आवास की ज्वाला कुछ समय पहले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस बाबा ने बयान देते हुए बतलाया था कि प्रदेश में 16 लाख आवास बनाए जाने हैं। जिससे हर व्यक्ति को स्वयं का आवास मिल सकेगा। मगर प्रदेश की सरकार ना भूखंड उपलब्ध करवा रही है और ना ही धनराशि स्वीकृत कर रही है जिस वजह से प्रदेश में आवास के की कमी दिखी जा रही है और मोर आवास मोर मकान का सपना अधूरा पड़ा है। जिसे भाजपा ने लपक लिया। स्वास्थ मंत्री के इस बयान के बाद भाजपा ने इस मुद्दे को भुनाने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
भाजपा के द्वारा जिस तरह से विधानसभा का घेराव कर उपद्रव मचाया गया यदि इसी तरह का उपद्रव एवं घेराव अंग्रेजों के शासन काल में किया जाता तो शायद हिंदुस्तान को 200 वर्ष तक अंग्रेजों की गुलामी नहीं सहनी पड़ती।