24.04.2020 के सुबह 6.00 बजे हीरापुर चौक में लॉकडाउन के मद्देनजर सघन चेकिंग कर रहे कोतरारोड़ थाना प्रभारी युवराज तिवारी मुखबिर सूचना पर अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ *ग्रे कलर की मारुति सुजुकी स्वीप्ट कार क्र. CG13W/6285 में राकेश बघेल पिता विजय बघेल उम्र 28 साल साकिन नवापारा बघेल मोहल्ला थाना कोतरारोड* को शराब लेकर बिक्री करने हेतु कुरमापाली, गोर्रा की ओर जाते हुए पकड़े जिसके पास से *65 लीटर कच्ची महुआ शराब* जप्त किया गया है । आरोपी की कार जप्त की गई है, जिसके विरूद
्ध थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2) 59(क) आबकार एक्ट की कार्यवाही की गई है ।