🔥टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ पिछले दिनों हमीरपुर रोड पर पाली घाट के समीप दो युवकों की लाश बरामद की गई थी। बताया जा रहा है कि बारिश होने की वजह से मृत मानव शरीर की दुर्गंध फैल गई थी जिसकी वजह से किसी जागरूक व्यक्ति ने पुलिस को फोन करते हुए उक्त आशय की जानकारी दी थी जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा फॉरेंसिक एक्सपर्ट बुलाए गए थे। बारीकी से जांच करने के उपरांत भी मृतकों के कपड़ों के अतिरिक्त कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया था। इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने के लिए रायगढ़ पुलिस ने आरोपियों के चैलेंज को स्वीकार करते हुए मृतकों की फोटो एवं उनका ड्राइवरी करने का पेशा पूरे छत्तीसगढ़ के थानों में भिजवा दिया गया था। मीडिया के द्वारा भी व्हाट्सएप ग्रुप में उक्त घटना की जानकारी वायरल कर दी थी। जिसके बाद आरोपियों के द्वारा मिल सके लूटे गए ट्रेलर फगूराम पुलिस ने पकड़ लिया था। रायगढ़ पुलिस के लिए यह ब्लू मिलना आशा की किरण साबित हुई और कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई। वायरल समाचारों को पढ़कर मृतकों के परिजन रायगढ़ पहुंचे और उन्होंने उनकी शिनाख्ती की गई। बड़ी से बड़ी अपराधिक चुनौती स्वीकार करने के लिए जाने पहचाने जाने वाले धरमजयगढ़ एसडीओपी एवं साइबर सेल पर्यक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा ने पूरे हत्याकांड मामले की कलई खोल कर रख दी।

रायगढ़ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के द्वारा अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में रुचि लेने से विभागीय कर्मचारियों में उत्साह बढ़ गया। जिसके बाद दीपक मिश्रा साइबर सेल की टीम तमनार थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने भूपदेवपुर से लेकर फगुरम,कोडातराई, हमीरपुर पाली घाट के मार्गों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान कर ली गई। जिन्हे छापेमारी कर गिरफ्तार कल साइबर सेल लाकर हिकमत अली से पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा ट्रेलर लूटकर बेचे जाने की खातिर दो युवा ड्राइवरों की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस के द्वारा हत्या के समय पहने हुए खून से सने आरोपियों के कपड़े, मोबाइल, घातक चाकू, चक्का पाना, खून से सनी मिट्टी, ट्रेलरो की चाबी, घटना में प्रयुक्त की गई दो मोटरसाइकिल जप्त तक करते हुए 5 आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया। घटना में शामिल फरार 3 लोगों की तेजी से खोजबीन की जा रही है. बताया जा रहा है कि फरार आरोपियों में से एक आरोपी पूर्व में भी हत्या करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. जो इन दिनों जमानत पर रिहा हुआ है।

घटना में शामिल आरोपी जैतुल खान पिता इदू खान मौदहापारा रायगढ़ का निवासी है जिसके द्वारा पुसौर के बोरोडिपा चौक पर कबाड़ व्यवसाय का संचालन किया जाता है। किसी ने हत्यारों से ट्रेलर खरीदने एवं काटने का सौदा किया था। बताया जा रहा है कि इसके द्वारा अवैध कबाड़ रायगढ़ के बदनामसुदा कबाड़ी को बेचा जाता है। हत्यारों के द्वारा हत्या के बाद लूटे गए ट्रेलरो को काटकर बेचने का सौदा रायगढ़ के कुख्यात कबाड़ी से किया जा चुका था। घटनाक्रम के अनुसार पुलिस का शिकंजा रायगढ़ के कबाड़ी पर भी कसा जा सकता है।
ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश करने पर बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा रायगढ़ पुलिस को सम्मानित कर पारितोषिक देने की घोषणा की है । वहीं रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में शामिल पुलिसकर्मियों को इनाम देने की घोषणा की है। सांस रहेगी ज्ञात रहे की एसडीओपी धर्मजयगढ़ दीपक मिश्रा के द्वारा बड़े से बड़े मामलो की गुत्थी कुछ ही दिनों में सुलझा दी जाती है। जो कि रायगढ़ पुलिस के लिए गर्व की बात है