🔥टिल्लू शर्मा✒️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल द्वारा माईनर एक्ट कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था कि अति.पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में मुखबीर तैनात कर थाना प्रभारी भारती मरकाम द्वारा टीम गठित किया गया मुखबीर से सूचना मिलने पर बालक हाई स्कूल पास चकरभाठा थाना चकरभाठा में घेराबंदी कर दबिश दिये जहां उपरोक्त जुआडियान जुआ खेलते मिले जिन्हेे गिरफ्तार किया गया जुआडियान के कब्जे से नगदी रकम 19450 रूपये 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया जुआडियो के विरूध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
◆ जप्त मशरूका- नगदी रकम 19450 रूपये 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया
◆ नाम जुआडीगण- 01. सुनील बगतानी पिता केलाराम बगतानी उम्र 47 साल निवासी वार्ड क्रमांक 07 चकरभाठा कैंप
02 भुपेन्द्र कोटवानी पिता कोटवानी उम्र 37 साल निवासी वार्ड क्रमांक 13 चकरभाठा कैंप
03 दीपक हरियानी पिता परमानंद हरियानी उम्र 42 साल निवासी वार्ड क्रमांक 08 चकरभाठा कैंप
04 जेठू खत्री पिता कल्लुमल दास खत्री उम्र 38 साल साकिन वार्ड क्रमांक 08 चकरभाठा कैंप
05 राकेश ऊर्फ गोलू वाधवानी पिता राजकुमार वाधवानी उम्र 30 साल साकिन वार्ड क्रमांक 15
06 दिनेश पंजवानी पिता भगवान दास पंजवानी उम्र 30 साल साकिन वार्ड क्रमांक 08 चकरभाठा कैंप
सभी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ0ग0