रायगढ़ – सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पूरे शहर को सैनिटाईजिंग करने को लेकर रायगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल व जिला मंत्री आशीष ताम्रकार ने दो दिन पूर्व ही अपने सभी भाजपाई पार्षदों के सहयोग से शहर हित में मोबाइल-सैनिटाईजिंग सेवा शुरू की गई हैं जिसके द्वारा गत 2 दिनों में शहर के अलग अलग वार्डों में सैनिटाईजिंग का कार्य किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण की तमाम संभावनाओं को खत्म किया जा सकें।
लेकिन निगम के सबसे घने बसावट वाले वार्डों में एक वार्ड नं 12 जो कि संयोग से निगम सभापति का वार्ड है । जब मोबाइल-सैनिटाईजिंग टीम वहाँ पहुंचकर सैनिटाईजिंग कार्य कर रही थी तभी एकाएक सभापति अपना आपा खो बैठे और निःस्वार्थ भाव से सैनिटाईजिंग कर रहें युवकों को भला-बुरा कहने लगे
इस दौरान उन्होनें सैनिटाईजिंग कार्य कर रहे भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण द्विवेदी व उनकी टीम पर भाजपा द्वारा उनके वार्ड में राजनीति करने का आरोप लगाते हुए न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया गया बल्कि यह चेतावनी भरे शब्दों में यहाँ तक कहा गया कि ये जो कर रहे हो वह अच्छा नही कर रहे हो।
इस दौरान वार्ड नं 2 के भाजपा पार्षद अशोक यादव भी सूचना मिलने पर वहां पहुंचे..जिनके द्वारा सभापति को यह समझाने की भरपूर कोशिश की गयी कि अभी समय राजनीति करने का नहीं है बल्कि हम सभी को मिलकर अभी रायगढ़ शहर को सुरक्षित व कोरोना मुक्त बनाने का हैं।
बावजूद इसके सभापति उनकी तमाम दलील को दरकिनार करते हुए अपनी जिद पर अड़े रहे और वहां हो रहे सैनिटाईजिंग कार्य को रुकवा दिया।
जिसके बाद अब उनके वार्ड सहित पूरे शहर में उनके इस राजनीतिक व्यवहार को लेकर लोगों में काफी नाराजगी का माहौल बन गया है लोगों का साफतौर पर कहना है कि इस विषम परिस्थिति में राजनीति बिल्कुल नहीं होनी चाहिये जबकि ज़्यादातर कांग्रेसी जनप्रतिनिधि न तो कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर नज़र आ रहे है और न ही इसकी रोकथाम की मुहिम में जनभावनाओं के अनुरूप अपेक्षित सहयोग कर रहे हैं।