🎤 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़. रायगढ़ की जन्माष्टमी महोत्सव की पहचान पूरे देश एवम प्रदेश में में जानी पहचानी जाती है. जिसका इंतजार आम जनता के अतिरिक्त मीना बाजार संचालकों के साथ मीना बाजार का सहयोग करने वाले तथाकथित नेताओं एवं गुंडे, वालियों, को भी गुजारा करने की वसूली करने की आस लगी रहती है.
विशेष कर शहर के दक्षिण दिशा में लगने वाले मीना बाजार से विशेष तबके के लोग खुश हो जाया करते हैं चौकी मीना बाजार संचालक भाई जान हुआ करते हैं। इसलिए मीना बाजार के फ्री पास विशेष तबकों में बांट दिए जाते हैं और अपने वोट बैंक सुरक्षित कर लिए जाते हैं। इस दफे मीना बाजार के संचालक हिंदू होने की वजह से उच्च दर्जे की गिरी हुई राजनीति की जा रही है। वार्ड के पार्षद एवं तथाकथित कांग्रेसी नेताओं के द्वारा विरोध किया जा रहा है । जिसे एक तरह से हिंदू का विरोध करना कहा जा सकता है. कई वर्षों के उपरांत एक बार पुनः सिन्हा का मीना बाजार रायगढ़ में लगने जा रहा है पूर्व में सिर्फ सिन्हा का ही मीना बाजार रायगढ़ के नगर निगम मैदान, इतवारी बाजार के मैदान में लगाया जाता रहा है. शायद तबीयत मसाज होने की वजह से सिन्हा का मीना बाजार कई वर्षों से नहीं लग सका है। जिसका पूरा फायदा तमन्ना के द्वारा उठाया जाता रहा है एवं पिछले वर्ष कमाल खान ने मीना बाजार लगाकर सामाजिक लोगों के बीच बहुत बड़ी खाई बना दी गई थी। इस वर्ष दोनों के बीच आपसी समझौता होने से दोनों के द्वारा रायगढ़ में मीना बाजार न लगाने का समझौता कर लिया गया है। जिसके कारण चुनमुन सिन्हा के द्वारा रायगढ़ में मीना बाजार लगाया जा रहा है और जिसका विरोध विशेष समुदाय के एल्डरमैन एवं पार्षदों के द्वारा किया जा रहा है जो की औचित्यहीन है। इसलिए हिंदू नेताओं, आमजन का का पूरा समर्थन चुनमुन सिन्हा को मिल रहा है। इस कारण से मीना बाजार सावित्री नगर के मैदान में ही लगाया जाएगा और उसकी देखरेख की जिम्मेवारी तथाकथित हिंदू नेताओं, गुंडे, मवालियों पर होगी। जब मीना बाजार संचालक स्थान का पूरा किराया, विद्युत का बिल, मुफ्त पास, नेताओं की आवभगत, सेवा सत्कार, छिछोरों को व्यवस्था संभालने का जिम्मा सौंपने जा रहा है तो फिर लोगों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। किसी हिंदू के द्वारा अल्पसंख्यक कहआने वाले क्षेत्र में मीना बाजार लगाने का निर्णय लिया है। से जिसे मर्द का फैसला कहा जा सकता है इसलिए पूरे शहर के निवासियों को चाहिए वे आगे आकर चुनमुन सिन्हा का समर्थन करें। ताकि भविष्य में सर पर पानी आने से पहले ही उतर जाए।












