🎤 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ रायगढ़ के ऐतिहासिक जन्माष्टमी मेले में भीड़ खींचने वाले मीना बाजार का कुछ लोगों के द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा है। रायगढ़ कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी एवं निगम कमिश्नर से अपनी बात नहीं बनती देख। वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद पति मुक्ति नाथ बबुआ एवं पत्रकार आलोक पांडे ने हाईकोर्ट में मीना बाजार ना लगाने की खातिर याचिका दायर की गई है।


🎤 टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ निम्न बिंदुओं पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।
(1) रेलवे रैक प्वाइंट महज कुछ मीटरों की दूरी में होने की वजह से पूरे दिन भारी वाहनों की आवाजाही।
(2) शहर से जुड़ने वाली एकमात्र सड़क संकरी होने की वजह से सैकड़ों की संख्या में लोग रेल्वे ट्रैक लाइन को क्रॉस करके पहुंचते है जो कि बेहद खतरनाक होने के साथ साथ कानूनन अपराध भी है जिसकी आपत्ति रेल्वे द्वारा भी कलेक्टर से की जा चुकी हैं
(3) शहर में निगम प्रशासन के अधीन पर्याप्त रिक्त भूमि होने के बावजूद निजी भूमि पर आयोजन क्यों कराया जा रहा है जबकि इससे निगम को सीधे तौर पर लाखों रूपये के राजस्व की हानि हो रही है।
(4) सौ मीटर से कम दूरी में सरकारी शराब की बड़ी दुकान होने की वजह से दिनभर असामाजिक तत्वों की मौजूदगी रहती है।
(5) जिस स्थल में संचालक द्वारा आयोजन की अनुमति मांगी गई हैं वहां २०२१ में तत्कालीन एसडीएम द्वारा आवेदन को जिन बिंदुओं के आधार पर निरस्त किया गया था आज वहां भी वही स्थिति बनी हुई है तो फिर जिला प्रशासन आयोजन की अनुमति कैसे दे सकता हैं.?
(6) संचालक द्वारा आयोजन के लिए मात्र १.८ एकड़ के लगभग निजी भूमि का करार किया गया , मीना बाजार का आयोजन पार्किंग सहित तकनीकी रूप से असंभव है
(7) साथ ही जिस निजी भूमि पर आयोजन होना है उसका लगभग आधा हिस्सा कृषि भूमि है जहां कायदे से व्यवसायिक आयोजन लगना ही नहीं चाहिए।
हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका के खारिज होने के पूरे आसार है. माननीय उच्च न्यायालय में दायर की गई याचिका इसलिए खालिद हो सकती है क्योंकि बगैर जिला प्रशासन, निगम प्रशासन की सहमति के किसी का भी मीना बाजार कहीं भी नहीं लगाया जा सकता है। दायर की गई याचिका में जिन कारणों का उल्लेख किया गया है वे कारण पिछले वर्ष लगाए गए मीना बाजार के समय भी जीवंत थे। इसके बावजूद एक नहीं अपितु दो मीना बाजार लगाए गए थे। सजातीय होने के कारण सत्ता पक्ष के एल्डरमैन पार्षद के द्वारा मीना बाजार संचालकों को पूरी तरह से सहयोग प्रदान किया था और इस वर्ष वही लोग मीना बाजार लगने का विरोध कर रहे हैं।
रेलवे अंडर ब्रिज एवं सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की वजह से वर्षों से लंबित रेलवे अंडर ब्रिज का कार्य शुरू कर दिया गया है साथ ही नगर निगम के द्वारा टूटी फूटी सड़क का निर्माण कार्य के प्रारंभ कर दिया गया है इस वजह से मीना बाजार जाने आने वालों को तकलीफों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जब तक मीना बाजार तनकर तैयार होगा तब तक दोनों ही कार्य पूर्ण हो जाएंगे।
दो मीना बाजार संचालकों के समझौते की वजह से तीसरे मीना बाजार संचालक को 10 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ गया.. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तमन्ना खान के द्वारा प्रथम बार 9 लाख किराया देकर मीना बाजार लगाया गया था। जिसे पिछले साल प्रतिस्पर्धा के कारण 18 लाख रुपए देकर लगाया गया था। इस वर्ष फन वर्ल्ड के संचालक तमन्ना खान एवं डिज्नीलैंड के संचालक कमाल खान के बीज आपसी समझौता होने की वजह से। तीसरे मीना बाजार संचालक चुनमुन सिन्हा को उसी जगह का 28 लाख रुपया किराया देना होगा। सूत्रों ने बताया कि सारा खेल पर्दे के पीछे से अंडवर्ल्ड के संचालक के द्वारा खेला जा रहा है।







