🎤 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ … रायगढ़ शहर की ज्वलंत समस्याओं में से एक समस्या है। सारंगढ़ रेलवे क्रॉसिंग जो की बेवजह से बंद है। ऐसा रायगढ़ शहर में ही देखा गया है की एक मार्ग बन जाने से दूसरा मार्ग बंद कर दिया जाता है। रायगढ़ शहर के लिए नासुर बन चुके हैं फ्लाई ओवर ब्रिज बनने के बाद से सारंगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। जबकि इस तरह का कार्य अन्य शहरों में नहीं देखा गया है। रेलवे क्रॉसिंग बंद हो जाने के कारण लोगों को आवागमन में असुविधा में वृद्धि हो गई है। पैदल यात्रियों, दुपहिया वाहन चालकों, साइकिल वालों, रिक्शा वालों, व्यवसायियों, कामगारों, कर्मचारियों को भारी मशक्कत करनी पड़ती है। शहर के अंदर आने जाने वालों को फ्लाईओवर ब्रिज पार करके वापस नीचे के मार्ग में आना जाना पड़ता है। किसी की मृत्यु हो जाने के पश्चात उसकी अर्थी फ्लाई ओवर ब्रिज के ऊपर से ले जानी पड़ती है।जबकि नीचे का सारंगढ़ रेलवे क्रॉसिंग वाला मार्ग अत्यंत सुविधाजनक है। शायद यही वजह है कि अर्थी के पीछे चलने वालों की संख्या नगण्य दिखती है एवं अर्थी को मुक्तांजलि वाहन में रखकर फ्लाईओवर पर करवाया जाता है। शव यात्रा में शामिल होने वाले लोग मृतक से पहले मोटरसाइकिल कारों के माध्यम से मुक्तिधाम पहुंच जाया करते हैं।
शेरनी सांसद के रहते जनता कर रही है मुसीबतों का सामना.. भाजपाइयों के द्वारा रायगढ़ सांसद गोमती साय को शेरनी की उपाधि दी गई है। मगर शेरनी सांसद के द्वारा पूरे लोकसभा क्षेत्र में कोई भी ऐसा कार्य नहीं करवाया जा सका है। जिससे कि सांसद होने का एहसास हो सके। यदि सांसद चाहे तो रेल मंत्रालय से पत्राचार कर आम जनता को होने वाली तकलीफों से छुटकारा दिलवाया जा सकता है एवं बेवजह बंद पड़े सारंगढ़ रेलवे क्रॉसिंग को खुलवाया जा सकता है। सारंगढ़ रेलवे क्रॉसिंग के दूसरी तरफ रायगढ़ लोकसभा, विधानसभा का बहुत बड़ा क्षेत्र आता है। इस गरीब श्रमिक मध्यम वर्ग के लोग निवास करते हैं जो शहर में कार्य करने के लिए कार्य करने के लिए नासूर बन चुके फ्लाई ओवर ब्रिज को पार करके शहर पहुंच पाते हैं। जिस वजह से समय के अतिरिक्त दूरी भी बढ़ गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर रायगढ़ सांसद गोमती साय के द्वारा सारंगढ़ रेलवे क्रासिंग खोलने का निवेदन किया जाना चाहिए। यदि नरेंद्र मोदी सांसद गोमती साय के प्रस्ताव को स्वीकार कर रेलवे क्रॉसिंग खोलने का आदेश जारी कर दे तो शायद आगामी विधानसभा चुनाव में रायगढ़ एवं सारंगढ़ जिले की सभी विधानसभाओं पर कमल का झंडा लहरा सकता है एवं लोकसभा में भाजपा की मौजूदगी बनी रह सकती है।








