🎤 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़…. दिनांक 10 अगस्त दिन गुरुवार को रायगढ़वासियों के लिए बहुप्रतीक्षित परिवार सहित मनोरंजन करने का स्थान “जन्माष्टमी मेला विकास प्रदर्शनी” का शुभारंभ स्थानीय सावित्री नगर में किया जाएगा। जिसके गवाह रायगढ़ नगर पालिका निगम के पार्षद, मीडिया कर्मचारी गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रवासी होंगे। पिछले माह से चली आ रही खींचतान पर विराम उस समय लग गया जब रायगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी गगन शर्मा एवं नगर पालिका निगम आयुक्त सुनील चंद्रवंशी के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। ज्ञात रहे की कमाल खान के नमक के एहसान तले दबे निगम से संबंधित तथाकथित जनप्रतिनिधियों ने लगातार 9 वर्ष से लगने वाले मीना बाजार लगने का विरोध शुरू कर दिया गया था जिसकी रोक के लिए माननीय उच्च न्यायालय तक का दरवाजा खटखटाया गया था। पिछले 9 बरस से जो स्थिति बनी हुई थी वह अब भी जस की तस है इसे मानते हुए हाईकोर्ट ने भी जिला प्रशासन से वस्तु स्थिति का ज्ञान लेकर पूरा मामला जिला प्रशासन को सौंप दिया गया था।
अंगुली करने का बदला अंगूठा कर कर लिया जा रहा है… पिछले मीना बाजार संचालको तमन्ना खान एवं कमाल खान के द्वारा शकुनि चाल चलते हुए रायगढ़ में लगने वाली प्रदर्शनी के स्थान का मूल्य 10 लाख रुपए बढ़ाने के बावजूद नए मीना बाजार संचालक चुनचुन सिन्हा का मीना बाजार ना लग सके इसके लिए धनबल के जोर पर राजनीतिक घुसेड़ दी गई। चुनचुन सिन्हा ने तिजोरी का मुंह खोलने के बाद पिछले मीना बाजार संचालकों एवं उनके समर्थकों को मुंह की खानी पड़ी। चुनचुन सिन्हा विष का प्याला पीकर अपने मकसद में लगे रहे और कामयाब हो गए। पिछले मीना बाजार संचालकों के द्वारा जगदलपुर में पार्टनरशिप में मीना बाजार लगाया जा रहा है। तो भला चुनचुन सिन्हा क्यों पीछे रहते। चुनचुन के द्वारा रायगढ़ के अतिरिक्त जगदलपुर में भी मीना बाजार लगाया जा रहा है। जो डिज्नीलैंड फनवर्ल्ड से भी बड़ा होगा और दर्शकों की पसंद भी चुनचुन सिन्हा का लघु उद्योग होगा।
चुनचुन ने टूटी कलम को बताया कि उनके द्वारा लगाई जा रही छत्तीसगढ़ विकास प्रदर्शनी जन्माष्टमी मेला का भव्य रूप होगा जिसे शायद आज तलक रायगढ़ वासी नहीं देखे होंगे। अनेकों तरह की लगभग 100 दुकाने, 14 तरह के झूले, चौपाटी, मौत का कुआं,बच्चों के लिए हवा से फुले फुलाए खेलने के साधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस प्रदर्शनी के सबसे आकर्षण का केंद्र फिश टनल होगा । जिसे दर्शक पहली बार देख सकेंगे। झूले तो ऐसे ऐसे हैं की देखने वालों का भी सर चकरा जाए।








