रायगढ़ जिले से प्रसिद्ध होकर टूटी कलम वेब न्यूज़ पोर्टल छत्तीसगढ़ स्तर पर प्रसिद्धि पा रहा है. जिसका एकमात्र कारण आप लोगों से मिल रहा स्नेह है. टूटी कलम वेब पोर्टल प्रदेश का इकलौता निडर, निष्पक्ष, निर्भीक,बेखौफ होकर अपनी कलम से सत्यता को उजागर करता है. ना कि समाचारों की कॉपी पेस्ट कर या अखबारों के समाचार की कटिंग लगाकर स्वयं को नंबर वन बोला जाता है. संपादक टिल्लू शर्मा की छवि साफ सुथरी है. जिसके द्वारा विज्ञापन,वसूली,उगाही,चमचागिरी, चापलूसी,ब्लैकमेलिंग,डराने,धमकाने, पेट भरने के लिए कॉपी पेस्ट कर पत्रकारिता करने का साधन न होकर,शौक,दिनचर्या, आदत, जुनून,लिखने का पागलपन, दीवानगी मात्र है। अपनी कलम को पैना कर लिखने का आशीर्वाद माता सरस्वती से प्राप्त है.
🌀 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ रायगढ़ जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं निगम आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशानुसार शहर के अंदर सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले पथ विक्रेताओं को व्यवस्थित करने विशेष मुहिम चलाई जा रही है जिसमे उन्हें यातायात बाधित स्थलो से उठाकर व्यवस्थित किया जा रहा है साथ ही कार्यवाही भी की जा रही है
विदित हो कि आये दिन शहर के मुख्य मार्गो में छोटे गुमटी ठेला पथ विक्रेताओं के अस्त ब्यस्त दुकान और पसरा लगाने के कारण यातायात को बाधित होते देख जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में निगम आयुक्त सुनील कुमार चन्द्रवंशी ने निगम के राजस्व एवं एनयूएलएम टीम को विशेष रूप से पथ विक्रेताओं के व्यवस्थापन कार्य में लगाया है प्रतिदिन शहर के चिन्हांकित स्थलों अंतर्गत गाँधी चौक स्थित कई क्षेत्रों से फल-फूल व्यवसायी जो यातायात को प्रभावित करते हुए सड़क पर व्यवसाय कर रहे थे उनके सामान को हटाकर व्यवस्थित किया गया वही कलेक्ट्रेट से लेकर डिग्री कॉलेज तक भी व्यवसायियो को व्यवस्थित किया गया कई लोगो सख्त हिदायत दी गई है तो काई पथ विक्रेताओं पर जुर्माने की राशि और यूजर चार्ज की वसूली भी की जा रही है।
निगम आयुक्त चन्द्रवंशी ने कहा कि यातायात बाधित स्थलों से पथ विक्रेताओं को हटाकर व्यवस्थित किया जा रहा है समझाइस दी जा रही है जुर्माने के साथ कठोर कार्यवाही भी की जाएगी।
ज्ञात रहे की शहर के सतीगुड़ी चौक, हंडी चौक, गांधी पुतला के पास, पुराना शनि मंदिर के पास, चक्रधर नगर चौक, कमला नेहरू पार्क के सामने से,स्टेडियम रोड से लगभग सभी मुख्य सड़कों पर हुए अतिक्रमण को निगम प्रशासन के द्वारा समय-समय पर हटाकर व्यवस्थित किया जाता है किंतु वोट की राजनीति की खातिर जनप्रतिनिधि एवं नेताओं के द्वारा सरकारी काम में दखल देकर अतिक्रमण हटाने से रोक दिया जाता है। इसलिए निगम को चाहिए कि जब कोई नेता या जनता प्रतिनिधि अतिक्रमण हटाने का विरोध करें तो उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला बनाकर न्यायालय के सुपुर्द कर देना चाहिए.
महावारी वसूल करते हैं क्षेत्र के पार्षद एवं दबंग किस्म के तथाकथित बाहुबली.. जब-जब निगम प्रशासन के द्वारा सड़क के किनारे से ठेले गुंटियो हटाने का अभियान शुरू किया जाता है तब तब क्षेत्र के पार्षद एवं तथा कथित स्वयं को बाहुबली कहलाना पसंद करने वाले वाले लोग लोग निगम प्रशासन के कार्य के विरोध में खड़े हो जाया करते हैं और निगम प्रशासन के कर्मचारी बेबस,लाचार,मायूस होकर बैरंग होकर वापस लौटना पड़ता हैं.जिससे अतिक्रमणकारियों को बल मिल जाता है. इस तरह का नजारा हंडी चौक, सेवाकुंज मार्ग, सतीगुड़ी चौक,घड़ी चौक आदि जगहों पर देखा जा चुका है. शहर के कई स्थानों पर हमारे द्वारा जांच पड़ताल की गई तो ठेले गुमटियों वालों ने नाम न छापने की शर्त पर बतलाया कि उनके द्वारा प्रति ठेला, प्रति गुमटी क्षेत्रीय पार्षद अथवा दादा भैया लोगों को 5000 ₹प्रतिमाह रंगदारी टैक्स के रूप में देना पड़ता है.