रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002
🎤टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ .. विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश में भाजपा सरकार पदासीन हो चुकी है और उसका हम मकसद होगा कि आगामी लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा पर अपना कब्जा जमाना. ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजरों में छत्तीसगढ़ राज्य को प्रथम पायदान पर लाया जा सके. भाजपा के द्वारा नए चेहरों पर गांव खेला जाएगा क्योंकि भाजपा ने अधिकतर सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारकर पार्टी को मजबूत स्थिति में लाया गया है.गोमती साय,अरुण साव, रेणुका सिंह ने विधायक बनने के बाद सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. इसलिए अब उनके स्थान पर सांसद के रूप में नए चेहरे को आगे लाया जाएगा.
हम बात करेंगे रायगढ़ लोकसभा की… रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय ने इस्तीफा देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को समर्थन दिया है. इसलिए गोमती साय विधायक पद छोड़कर पुनः संसद का चुनाव लड़े ऐसी संभावना क्षीण हो चुकी है. वैसे विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के विधायको के बीच बहुत बड़ा फासला नहीं है. भविष्य में राजनीति के चाणक्य पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा जोड़-तोड़कर भाजपा सरकार गिराने का प्रयास किया जाता रहेगा. मौका मिलते ही बघेल के द्वारा साम, दाम,दंड, भेद, की नीति अपनाते हुए चौका मारने का प्रयास किया जाएगा. इसलिए गोमती साय का रायगढ़ से चुनाव लड़ना असंभव हो चुका है. रही बात पूर्व सांसद विष्णु देव साय की तो विष्णु देव सानय वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर पदस्थ हैं. इसलिए इन दोनों पूर्व सांसदों की उम्मीद रखना छोड़ देना चाहिए.सांसद के लिए नए चेहरे पर भाजपा के द्वारा दांव खेला जाएगा. नए चेहरों में सबसे सशक्त चेहरा और प्रत्याशी सुषमा खलखो है. सुषमा की पहचान राजधानी दिल्ली के बड़े भाजपा नेताओं से है. सुषमा को छत्तीसगढ़ के सभी भाजपा नेता अच्छे से जानते पहचानते हैं. इसलिए यदि सुषमा का नाम सामने आएगा तो विरोध के स्वर नहीं उभरेंगे. सुषमा भाजपा में विभिन्न पदों पर रहते हुए अपना कार्य शांतिपूर्ण ढंग से करती आ रही है. सुषमा के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओ को आदिवासी क्षेत्र में निरंतर बढ़ाई जा रही है और उनका लाभ दिलाने के लिए सुषमा स्वयं प्रयास करती है. धीर, गंभीर,शांत प्रवृत्ति की सुषमा की रायगढ़,जशपुर जिले के भाजपा संगठन में तेज तर्रार,मिलनसार महिला नेत्रियों के रूप में पहचान है. सुषमा आदिवासी,ईसाई अन्य वर्गो में अच्छी खासी पकड़ रखती है. भाजपा जब विपक्ष में थी तब सुषमा पार्टी के सभी धरना प्रदर्शन कार्यक्रमों में उपस्थित रहती थी. इसलिए पार्टी का भी फर्ज बनता है कि जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को सम्मान देकर ऊपर उठाना.
अनेक राज्यों के विधानसभा चुनाव के समय सुषमा को आदिवासी क्षेत्र में चुनावी प्रचार प्रसार सभा संबोधित करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती रही है और सुषमा ने अपनी कार्य कुशलता का परिचय और छाप छोड़ते हुए.वोटो को बढ़ाकर कमल खिलाया है. इन सब कारणों से सुषमा खलखो को संसद की टिकट मिलना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. रायगढ़ लोकसभा को एक दबंग,ऊर्जावान,व्यवहार कुशल,कर्मशील सांसद सुषमा के रूप मिलेगी जो रायगढ़ वासियों के लिए किस्मत की बात होगी. तमनार,घरघोड़ा,लैलूंगा,धरमजयगढ़,पत्थलगांव,जशपुर,बगीचा, तपकरा, कुनकुरी, लुडेग,फरसाबहार,कांसाबेल,आदि सभी क्षेत्र के आदिवासी वर्ग में सुषमा को जाना पहचाना जाता है. रायगढ़ जिला और जयपुर जिला दोनों से सुषमा को एक तरफा बढ़त मिलेगी ऐसा जानकार लोग बतलाते हैं.






