रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002
क्या हुआ था जब रोते हुए एक माँ ने ओपी के काफिले को रोककर उनसे कहा था जब आपकी सरकार बन जाएगी तो CGPSC में हुए गडबड़ी की जांच करना और दोषियों को जेल के पीछे भेजना
CGPSC जैसे प्रतिष्ठित संवैधानिक संस्थाओं में इस प्रकार के घोटाले और भ्रष्टाचार ठीक उसी समान है जैसे 100 मीटर की दौड़ में एक बच्चे को कहें कि तुम 80 मीटर आगे जाकर दौड़ लगाओ और दूसरे से कहें कि तुम 200 मीटर पीछे जाकर दौड़ शुरू करो
विधानसभा सत्र के दौरान अपनी बात विधानसभा में रखते हुए ओपी ने कहा कि सुपर 30 एक मूवी बनी है आनंद कुमार जी के ऊपर जिसमें ऋतिक रोशन का एक डायलॉग है जो बड़ा ही प्रासंगिक है इस सन्दर्भ में ।ऋतिक रोशन जी कहते हैं-“इन अमीरों ने खूब चिकना सड़क बनाया अपने लिए और हमारे रास्ते में गड्ढे ही गड्ढे खोदते चले,पर यहीं वो गलती कर बैठे कि हमको छलांग लगाना सीखा दिए। अब जिस दिन भी छलांग लगाने की स्थिति आएगी उस दिन सबसे लंबा और सबसे बड़ा छलांग हम ही मारेंगे…”भारत का एक गरीब बच्चा जो किसी राजा का बेटा नहीं है,चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ वह व्यक्ति भी अगर सोचता है कि मैं बड़ी छलांग लगाकर जीवन में कुछ ऊंचाई हासिल कर सकता हूं,सामाज के लिए, देश के लिए, प्रदेश के लिए कुछ काम कर सकता हूं तो उसके लिए बहुत बड़ा माध्यम शिक्षा होती है ।ऐसे युवाओं के आस्था और विश्वास के केंद्र होते हैं UPSC और CGPSC जैसे संवैधानिक संस्थाएं होती हैं। हमारे देश की संविधान की प्रस्तावना में हम भारत के लोग संविधान को अधिकृत अधिनियमित और आत्माकृत करते हैं। इस बीच में जो अंश आता है उसमे सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक न्याय की बात आती है। उसमें प्रतिष्ठा और अवसर के समता की बात आती है। कोई भी लोकतांत्रिक व्यवस्था तब तक सफल नहीं हो सकती जब तक उसमें समानता स्थापित न हो और जब पी.एस.सी जैसी संस्थाओं में जब भ्रष्टाचार और घोटाला होने लगता है तो उसी तरह की दौड़ हो जाती है जैसे 100 मीटर की दौड़ में एक बच्चे को कहें कि तुम 80 मीटर आगे जाकर दौड़ लगाओ वही दूसरे बच्चे को कहें कि तुम 200 मीटर पीछे जाकर दौड़ लगाओ। जब भी इस विश्वास के केंद्र में इस प्रकार का भ्रष्टाचार होता है तो योग्य बच्चा न केवल उस भर्ती से वंचित हो जाता है बल्कि पूरे सामाज के पूरे प्रदेश के युवाओं में हताशा और निराशा का वातावरण निर्मित हो जाता है। चुनाव के दौरान ग्राम- महापल्ली के पास एक गरीब मां बाप और उनके बेटे और बेटी ने मेरे काफिले को रोका और कहा- मेरे बच्चे को इंटरव्यू में गलत अंक दे दिया जाता है जिससे मेरे बच्चे का 3 बार से सिलेक्शन नहीं हुआ है। रोते हुए माँ ने कहा- जब आपकी सरकार बन जाएगी तो गडबड़ी की जांच करना और दोषियों को जेल के पीछे भेजना।







