🎤 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ ..इंसान के पास जब छप्पर फाड़कर धन आने लगता है तो उसकी मति मारी जाती है. उसका ध्यान शराब,शबाब,कबाब,जुआ,सट्टा, पराई औरतों की तरफ भटक जाता है और यही सब वजह उसके विनाश का कारण बनती है. ऐसा ही कुछ कारण रायगढ़ से 15 किलोमीटर ग्राम औरा भाटा के रहने वाले और रेत उत्खनन से करोड़ों रुपए अर्जित करने वाले प्रतिष्ठित व्यवसाई चंद्रशेखर पटेल के साथ होना बतलाया जा रहा है. चंद्रशेखर पटेल की लाश उसके घर के बगल की छत पर पाई गई थी जिसको लेकर तरह-तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही थी. मगर जब उसकी मृत्यु का कारण सामने आया तो लोगों को उससे अनुभूति की अपेक्षा आश्चर्य हुआ.
विश्वस्त सूत्रों ने बतलाया कि चंद्रशेखर पटेल का शव मिलने पर लोगों के द्वारा पुलिस का सूचना दी गई और पुलिस अपने पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचकर मामले की तह में जाने के लिए जुट गई. पुलिस जांच के दौरान जो बातें सामने आई वह काफी हैरान कर देने वाली रही. सूत्रों ने बतलाया कि मृतक एक रंगीन तबीयत का इंसान था उसकी सबसे बड़ी कमजोरी औरत थी. वहां हर किसी औरत,युवतियों को पाने की चाहत लिए कामुकता भरी निगाहों से देखा करता था और उसे पाने के लिए रुपए पानी की तरह बहा दिया करता था.जब वह गांव में निकलता था तो महिलाएं घर के अंदर घुस जाया करती थी. उसकी कामुकता भरी निगाहें कमसिन,खूबसूरत महिलाओं,युवतियों को ढूंढा करती थी और जो पसंद आ जाया करती थी उसके घर वालों से जान पहचान परिचय कर घर आना जाना शुरू कर देता था और धनबल के जोर पर अपने नापाक इरादों को पूरा कर लिया करता था. स्त्रियों के घर वाले यह सोचकर चुप रहते थे कि न सड़ने, न गलने,न खराब होने वाली चीज से बगैर कुछ कार्य किए धन आ रहा है तो उसमे क्या बुराई है. सूत्रों ने बतलाया कि यदि किसी घर में तीन महिलाएं हैं तो उसका संबंध तीनों महिलाओं से रहा करता था.और वह तीनों को खुश रखने के लिए भरपूर धन लुटाया करता था. 45 वर्ष के हो चले मृतक में उम्र की वजह से शारीरिक कमजोरी आणि स्वाभाविक बात थी. लेकिन वह अपनी जवानी बरकरार रखने के लिए और मर्दानगी पेश करने के लिए “वियाग्रा” दवाई का सेवन किया करता था. उसकी मृत्यु का कारण दवा का डबल डोज लेना बतलाया जा रहा है. “वियाग्रा” की एक गोली का इस्तेमाल करने पर मनुष्य का सारा रक्त लिंग में आ जाता है और हृदय में रक्त की आपूर्ति बाधित हो जाती है. जिस वजह से चक्कर आना, सर दर्द होना, जी मिचलाना, घबराहट लगना, ब्लड प्रेशर बढ़ जाना, आदि दवा के दुष्परिणाम होते हैं. सूत्रों ने बतलाया कि मृतक के द्वारा दो गोली एक साथ खा ली गई थी. जिस वजह से उसके हृदय में रक्त का प्रवाह रुक गया और उसका हार्ट चोक हो गया. चंद्रशेखर पटेल की मौत का कारण स्पष्ट हो जाने के बावजूद पुलिस उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.






