रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002
🎤टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ .. रायगढ़ जिला मुख्यालय के चार थाना क्षेत्रों में कोतरा रोड थाना क्षेत्र ही एक ऐसा थाना क्षेत्र है जहां सकल करम होने के बावजूद लोगों का ध्यान उधर नहीं जाता है शहर के अंतिम छोर पर बसे इस थाना क्षेत्र के अंतर्गत शायद ही कोई कार्य एक नंबर का होता होगा. यहां अर्दली से लेकर अधिकारी तक की बल्ले बल्ले होती है. इस थाना में पदस्थ कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी तबादला होकर अन्य कहीं नहीं जाना चाहता. जिसकी वजह यह है कि इस थाना क्षेत्र में होने वाले अवैध कारोबार पर कोई ध्यान नहीं देता है. वीसा पावर प्लांट से कई करोड़ रुपए का कबाड़ चोरी हो चुका है और चोरी होना निरंतर जारी है. यहां के कबाड़ को बेच बेच कर लोग करोड़पति बन बैठे हैं. घोषित कबाड़ियों के कई गोदाम इस थाना क्षेत्र में बन चुके हैं. जहां की जांच पड़ताल करना पुलिस मुनासिब नहीं समझती है क्यों नहीं समझती है इसका कारण जग जाहिर है.
चिराईपानी,गोरखा,किरोड़ीमल नगर, धनागर,जोरा पाली,तारापुर आदि स्थानों पर अवैध शराब,गांजा आधी रात को भी खरीदा जा सकता है. जिंदल रोड के ढाबों एवं बड़ी होटल में बकायदा बैठाकर शराब परोसी जाती है. क्या बिना पुलिस के संज्ञान के ऐसा कार्य किया जा सकता है.
जोरापाली चौक पर खिलाया जाता है सरेआम स्टाइगर. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मौदहापारा के गैंग द्वारा. जोरापाली चौक पर सरेआम स्टाइगर के मार्फत चौक के बीचो-बीच सड़क के किनारे जुआ खिलाया जाता है. तीन स्ट्राइकर हाथ में लेकर लोगों को दांव लगाने के लिए लुभाया जाता है. स्टाइगर पर पर दांव लगाकर जीतने वाले गैंग के आदमी होते हैं जिनको जीतता देखकर देखने वालो के मन में लालच समा जाता है और जीतने की आस में वह अपनी पूरी जेबें खाली कर देता है और यहां तक की मोबाइल ,घड़ी, मोटरसाइकिल, तक स्टाइगर में हार जाया करता है. खेलने खिलाने का समय तय होता है सुबह 7:00 से दोपहर 12:00 बजे तक एवं शाम तीन से 6:00 बजे तक का समय निश्चित रहता है. वहां से गुजरने वाली पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी, यातायात के वाहन नजरे फेर कर चल दिया करते हैं क्योंकि सारा खेल सारा खेल मिली भगत से चलता है.
रेत का खेल… पूरे रायगढ़ जिले में अवैध रेत का खेल इसी थाना क्षेत्र में खेला जा रहा है. रेत से भरे डंपर, हाइवा,ट्रेलर बगैर एंट्री के सरपट दौड़ते देखे जा सकते हैं.जिन पर कारवाई न करना थाना कर्मचारियों की क्या मजबूरी हो सकती है. वैसे भी बगैर रायल्टी के रेत का व्यवसाय अवैध होता है.
शेष पोल खोल जानकारी अगली पोस्ट में पढ़ने के लिए बने रहिए हमारे साथ








