रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002
🎤 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा जूटमिल क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी करने वालों पर अधिनस्थ स्टाफ के साथ निरंतर कार्यवाही की जा रही है । इसी कड़ी में कल दिनांक 24/12/2023 को जूटमिल पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा ताबड़तोड़ अंदाज में कांशीराम चौक, छातामुड़ा चौंक, सांगीतराई, सारंगढ़ बस स्टैंड ट्रांसपोर्ट नगर, धरमपुर पर छापेमारी कार्यवाही किया गया । इस दौरान जूटमिल पुलिस और साइबर सेल की टीम द्वारा सारंगढ़ बस स्टैंड के पास संतोष रात्रे से 18 पाव देशी प्लेन और 05 पाव देशी मसाला शराब, कांशीराम चौक पर दरस वारे से 4 लीटर महुआ शराब, कृष्णा साल्वेंट आयल फैक्ट्री पण्डा पान ठेला के पास, छातामुडा चौक, लक्ष्मीन महंत से 17 पाव देशी प्लेन और ग्राम धरमपुर रोड किनारे श्रीमती केतकी बाई से 08 नग प्लास्टिक पाउच (200 ml वाली) महुआ शराब को जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । छापेमारी में अवैध शराब बेचने वालों से *कुल 16 लीटर महुआ/देशी प्लेन शराब कीमती करीब 7,540 रूपये का जप्त* किया गया ।
वहीं जूटमिल पुलिस की टीम द्वारा छातामुड़ा चौंक पर परमेश्वर साहू उर्फ़ पंडा, सांगीतराई डिपापारा पर दीपक सिदार और कांशीराम चौक पर तुलसी जाटवार को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पकड़े जाने पर आबकारी एक्ट की धारा 36(च) के तहत कार्यवाही किया गया है । जूटमिल पुलिस की आगे भी अवैध शराब और सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी करने वालों पर कार्यवाही जारी रहेगा । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव के हमराह सहायक उपनिक्षक राजेंद्र पटेल, नरेंद्र सिदार, प्रधान आरक्षक खीरेंद्र जलतारे, वीरेंद्र भगत, रेखा नागरे, महिला आरक्षक समीक्षा दान, आरक्षक जितेंद्र दुबे, सत्या यादव संतोष एक्का और साइबर सेल के आरक्षक नवीन शुक्ला, सुरेश सिदार, विक्रम सिंह, प्रताप बेहरा शामिल थे ।
*इन पर अवैध शराब बेचते हुई कार्रवाई*-
1-सारंगढ बस स्टैण्डट्रांस्पोर्ट नगर चौक पर- संतोष रात्रे पिता कांशीराम रात्रे उम्र 35 वर्ष निवासी कांशीचुआ थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ
2-कांशीराम चौक के पास – दरस वारे पिता स्व मोहित राम वारे उम्र 40 वर्ष सा काशीराम चौक गांधी नगर थाना जुटमिल जिला रायगढ़
3-कृष्णा साल्वेंट आयल फैक्ट्री पण्डा पान ठेला के पास, छातामुडा चौक- श्रीमती लक्ष्मीन पति स्व. सुखुदास महंत उम्र 40 वर्ष कृष्णा साल्वेंट आयल फैक्ट्री पण्डा पान ठेला के पास, छातामुडा चौक
4-ग्राम धरमपुर सार्वजनिक रोड किनारे-श्रीमती केतकी बाई पति स्व. बोधराम चौहान उम्र 58 वर्ष सा. ग्राम धरमपुर थाना जूटमिल
*सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पकड़े गये आरोपी*-
1-परमेश्वर साहू ऊर्फ पण्डा पिता स्व. रामलाल साहू उम्र 32 वर्ष सा. टुरकुमुडा सहदेवपाली थाना जुटमिल
2-दीपक सिदार पिता स्व. गुलशन सिदार उम्र 35 वर्ष सा. सांगीतराई डीपापारा
3-तुलसी जाटवर पिता फागुलाल जाटवर उम्र 34 वर्ष सा. कांशीराम चौक थाना जुटमिल
माना की टूटी कलम के समाचार वायरल होने के बाद जूट मिल पुलिस ने शराब पर अपनी कार्रवाई शुरू की और कई मामले दर्ज किए परंतु सबसे अहम रायगढ़ जिले के सबसे बड़े चकला घर पर कार्रवाई करने से पुलिस क्यों पीछे हट रही है यह समझ से परे है जबकि उड़ीसा रोड गढ़ उमरिया के आगे जाम टिकरा नामक स्थान पर मुख्य सड़क से 1 किलोमीटर अंदर सुनसान जंगल में दो तल्ला का सर्व सुविधा युक्त, सीसीटीवी कैमरे से लैस,भव्य चकला घर 24 घंटे सेवा में उपलब्ध रहता है. जहां मोबाइल फोन के द्वारा ग्राहक रंगीन मछली आने का पता करते हैं और चकला घर की मालकिन फोन से रसूखदारों, बिगड़े नवाबजादो को फोन से पीले चावल देकर आमंत्रित करती है. नो एंट्री के समय लंबी दूरी के ड्राइवर खलासी इस क्षेत्र में विचरण करते पाए जा सकते हैं एवं रात के समय सफेदपोश लोग रगेलियां मनाने जाते है. वहीं बैठकर शराबखोरी कर वासना को उत्तेजित कर अपनी जेबें ढीली कर गरम गोस्त का भरपुर आनंद उठाते है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्दी वाले भी अपनी कामपिपासा मिटाने के लिए आना जाना करते है और पुलिस की छापेमारी से पूर्व ही कोठे की मालकिन उनको सूचना देकर उसके नमक का हक अदा करते हैं. इस वजह से छापेमारी पर वहां कुछ नहीं पाया जाता है.







