टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002 रायगढ़ जिले के इतिहास में एक अनोखी डकैती की घटना हुई थी.जिसमे तीन युवतियों ने घर की मालकिन को बंधक बना नगद रकम,जेवर,सहित लगभग कुल 8 लाख रुपए की लूट कर ले थी.मगर पुलिस ने ट्रेन से भागने की फिराक में इन तीनों लुटेरी युवतियों को शहर की बहुचर्चित *शिवम होटल* के पास गिरफ्तार कर लिया.7सनसनी खेज यह घटना कल सुबह चक्रधर नगर स्थित सूर्या बिहार कालोनी में हुई जहां घर में काम करने वाली युवती ने अपनी दो अन्य साथियों के साथ लूट को अंजाम दिया था पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सूर्या बिहार में रहने वाले दिनेश अग्रवाल क्रेशर मालिक की पत्नि शालिनी अग्रवाल के घर में नेहा शर्मा नाम की युवती तीन दिन पहले ही घरेलू काम करने पर लगी थी जिसने आज सुबह दस बजे के लगभग अपनी दो और साथियों को घर पर बुला लिया शालिनी ने जब उनके बारे में पूछा तो नेहा ने कहा की उसकी दादी की डेथ हो गई है इस लिए वे दोनो भी उसके साथ घर जायेगे और शालिनी को जल्दी नहाने को बोला ताकी वे काम खत्म कर अपने घर जा सके. शालिनी जब बाथरूम में नहा रही थी तो उसका वीडियो बना लिया और जब वह नहाकर बाहर निकली तो तीनों ने उस पर हमला बोल दिया और दुप्पटे से उसके हाथ पाव बांध दिए. दस्यु सुंदरियों ने शालिनी से हो हल्ला न करने और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई.घबराई शालिनी ने उनसे मारपीट नही करने के गुहार लगाई और जो भी लेना हो ले लो कहा तो उन्होंने उससे अलमारी की चाबी ली और उसमे रखे साढ़े सात लाख के सोने चांदी के जेवर और 60 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गई पुलिस को सूचना मिलते हो सायबर क्राइम की टीम के साथ चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई और जिले में नाकेबंदी कराई गई तीन अलग अलग पुलिस टीम को शहर के बाहर जाने वाले स्थानों स्टेशन दोनो बस स्टेंड पर युवतियों की खोज में लगाया गया तभी तीन संदिग्ध युवतियों को मलधक्का के पास शिवम लाज (होटल ) के पास देखा जो होटल के कमरे से लूट के माल का बटवारा कर बाहर निकली थी और फरार होने की फिराक में थी तभी पुलिस टीम ने उन्हे पकड़ लिया गिरफ्तार युवतियों में नेहा शर्मा मुख्य मास्टर माइंड थी जिसका ग्लेक्सी माल में पार्किग का काम करने वाली राखी चौहान और पुरानी हटरी में किसी रंजना के घर पर काम करने वाली ममता महंत ने साथ दिया था ये सभी सोनूमुड़ा की रहने वाली है पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है इन्हे रिमांड पर जेल भेजा जाएगा.
एस एस पी ने की नगरवासियों से अपील कर
सफल पुलिस कर्मियों को ईनाम देने की घोषणा कर बांटे प्रशस्ति पत्र
रायगढ़ एस पी सदानंद कुमार ने जिले के सभी लोगो से अपील की है की वे घरों पर काम करने वाले कर्मचारियों का आधार कार्ड की कापी जरूर ले और पुलिस वेरिफिकेशन भी कराए ताकि इस प्रकार की वारदात से बच सके उन्होंने कहा की बाहर से आने वालो का वेरिफिकेशन होटलों धर्मशाला की जांच का काम निरंतर चलता रहेगा उन्होंने इस डकैती को पकड़ने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की ओर आई जी व्दारा भी टीम को अवार्ड दिए जाने की जानकारी दी
सुंदरियों ने शालिनी के नहाने का वीडियो बनाकर चुप रहने को कहा
*का प्रयास भी किया गया* डकैती डालने वाली युवतियों ने लूट को छिपाने के लिए घर की मालकिन शालिनी का अश्लील वीडियो बनाया और किसी को बताने पर वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी पुलिस ने लूट के साथ ब्लैक मेलिंग की धारा के तहत भी इन तीनो युवतियों के खिलाफ अपराध कायम किया है सुबह हुई इतनी बड़ी घटना में कुछ ही घंटो में अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की सजगता और कार्य कुशलता की सर्वत्र सराहना और प्रशंसा की जा रही है.
लूट का सारांश.. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दस्यु सुंदरिया ऑटो के माध्यम से सूर्य विहार कॉलोनी पहुंची थी जहां अपने कार्य को अंजाम देने के बाद केलो विहार कॉलोनी होते हुए संजय कंपलेक्स गई और वहां से कुछ कपड़े खरीद कर माल धक्का रोड स्थित बगैर आधार कार्ड के कमरा उपलब्ध करने वाले होटल शिवम के कमरे में गई और माल का बटवारा कर रेलवे स्टेशन की ओर चली गई. जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार करपूछताछ साइबर सेल ले जाया गया था. पुलिस को चाहिए कि इस मामले में होटल मालिक से भी पूछताछ कर भविष्य में बगैर परिचय पत्र के किसी को भी कमरा उपलब्ध करवाने पर कड़ी कार्रवाई करने की समझाइए दी जानी चाहिए.







