टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002
🎤टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ राम भक्त: भगवान हनुमान केवल अपने भक्तों नहीं बल्कि राम भक्त के मन में भी बसते हैं. रामायण में उल्लेख मिलता है कि, जब भगवान राम पृथ्वीलोक का परित्याग कर रहे थे तब उनके साथ भक्त हनुमान भी जाना चाहते थे. लेकिन राम जी ने कहा, जब कलयुग का समय आएगा और धर्म का खात्मा हो रहा होगा, तब जो राम भक्त होंगे तुम उनके दिलों में रहना. इसलिए राम भक्तों के दिलों में सदा हनुमान जी विराजित होते हैं.
अभी सन 2014 से यही देखा जा रहा है कि राम भक्तों के मन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वास करते हैं. जब भी प्रभु श्री राम का स्मरण किया जाता है तो सामने नरेंद्र मोदी की झलक दिखने लगती है. अयोध्या में बाबरी मस्जिद के किनारे में प्रभु श्री राम का छोटा सा मंदिर हुआ करता था. मंदिर की यह आशा देखकर मोदी जी का मन बेचैन हो गया और उन्होंने कसम खा ली थी की बाबरी मस्जिद को हटाकर वहां पर प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण किया जाएगा और अयोध्या नगरी को धाम का दर्जा दिया जाएगा. मोदी जी के प्रयासों से 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा नरेंद्र मोदी के द्वारा ही किया जाएगा. जो इस बात का संकेत है कि वर्तमान में बजरंगबली के रूप में साक्षात मोदी कार्य कर रहे हैं जो प्रभु श्री राम को तकलीफ में नहीं देखना चाह रहे थे. इतना बड़ा कार्य केवल बजरंगबली ही कर सकते हैं राम को खुश रखने के लिए बजरंगबली हर पल तैयार रहा करते थे. अगर गहन चिंतन कर देखा जाए तो नरेंद्र मोदी कलयुग के हनुमान जी के रूप में राम भक्ति कर राम जी की सेवा कर रहे हैं. पिछले एक दशक से हिंदुत्व और सनातन को खात्मा करने के लिए अनेक ताकते लगी हुई थी. तब मोदी जी हनुमान के रूप मे आगे आकर लोगों के दिलो में राम भक्त भावना जागृत करने में सफल रहे और धर्म की रक्षा संभव हो सकी. आज पूरा हिंदुस्तान राम भक्तों से पट गया है. जिसे श्री राम की वानर सेना और मोदी जी को हनुमान कहना उचित होगा. 22 जनवरी को अयोध्या में वानर सेना के रूप में लाखों की भीड़ उमड़ेगी और नरेंद्र मोदी हनुमान के रूप में प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.








