टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002
🎤 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ जिला के युवा मोर्चा उपाध्यक्ष आकाश शर्मा ने रायपुर पहुंच कर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा से नवीन सर्किट हाउस में मुलाकात किए। इस दौरान आकाश शर्मा ने गृहमंत्री को रायगढ़ आने का निवेदन किया .आकाश शर्मा ने कहा की प्रदेश के गृह मंत्री हमारे राजनीतिक जीवन में बड़े भैया की भूमिका निभाते हुए बेहतर मार्गदर्शन करने के लिए हमेशा अग्रसर रहे हैं। ऐसे में हमारे प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा जी का रायगढ़ प्रवास वहां की युवाओं और जनता के लिए आशीष स्वरूप होगा। आकाश ने बतलाया कि प्रदेश के गृह मंत्री मंत्री विजय शर्मा के रायगढ़ आगमन पर उनका जोर शोर से ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा. ज्ञात रहे की आकाश शर्मा युवा मोर्चा के एक दबंग नेता बनकर पूरे जिले में उभर रहे हैं. आकाश शर्मा की वित्त मंत्री,रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी से नजदीकियां एवम मधुर संबंध किसी से छिपा हुआ नहीं है. आकाश को ओ पी का अत्यंत करीबी एवम विश्वासपात्र माना एवं समझा जाता है.







