टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002
🎤 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम न्यूज रायगढ़ रायगढ़ के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एसआरव्हीएम में
करियर फ़ेयर का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्तिकेय गोयल (आईएएस, कलेक्टर रायगढ़ ) थे । उन्होंने विद्यार्थियों को विशेषतः दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुआ कहा कि अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ईमानदारी से कठिन मेहनत करते रहें ।आज इस प्रतियोगिता के दौर में अपना करियर बनाना कठिन है पर असंभव नहीं ।इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि इस करियर फ़ेयर में मिली जानकारी उनके लिए लाभदायी होगी । एक अच्छे भविष्य के लिए विद्यार्थी को अभी से ही मेहनत करनी होगी ताकि वे बड़े होकर अपना तथा अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकें ।
इस करियर फ़ेयर में एक ही स्थान पर कई विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए निर्देशक टीम रहे जो कि विद्यार्थियों को भविष्य में अपने -अपने करियर को चुनने एवं विभिन्न क्षेत्रों के अध्ययन एवं कोर्स की जानकारी दिए ,साथ ही कक्षा बारहवीं के पश्चात विभिन्न विषयों से संबंधित प्रवेश परीक्षा ( जेईई एडवांस,नीट, सीयूईटी, कैट, मैट आदि )से संबंधित पाठ्यक्रम हेतु आवश्यक निर्देश एवं जानकारी भी दी गई ,साथ ही राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर संचालित शिक्षण संस्थानों में विभिन्न व्यवसायिक परीक्षा में चयन हेतु विशेष जानकारी भी दी गई।यह विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा क्योंकि कभी -कभी वे अपने लक्ष्य से विपरीत हो कर असफल भी हो जाते हैं अतः इस करियर फ़ेयर का सफल उद्देश्य ही यही है कि विद्यार्थियों को (मुख्यत: दसवीं कक्षा , बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी)दिशा निर्देश प्राप्त कर सकें जिनसे उनका अमूल्य समय भी बचे एवं वे सतत रूप से अग्रसर भी रहें ।
इसके अंतर्गत अलग अलग राज्यों से आई अनेक यूनिवर्सिटी की टीम मौजूद थी , जिन्होंने विद्यार्थियों को दिशा निर्देश दिया ,उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया एवं उनकी समस्याओं का समाधान किया ।इस आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य टी बिस्वाल, उप प्राचार्या, सबिता दास , मार्ग दर्शक शीबाराम बिबोर्था, प्रशासिका श्रीमती गार्गी गुरु ,शिक्षक, शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही ।विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ ही अन्य विद्यालय के विद्यार्थी भी शामिल हुए । निसंदेह इस प्रकार के करियर फ़ेयर से विद्यार्थी भविष्य में अपने करियर के चुनाव के प्रति स्पष्ट रहेंगे और यह उनके लिए अत्यंत ही लाभप्रद रहेगा ।उपस्थित समस्त जनों ने रायगढ़ में एसआर व्हीएम में आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम की सराहना की ।







